‘हम भारतीय हैं..‘ क्या आपको भी मिलता है इन बातों पर इसी तरह का अजीब सा जवाब!

संस्कृति किसी देश के लोगों के बर्ताव पर बहुत गहरा असर डालती है. लोग जो बोलते हैं, जो समझते हैं, उससे देश के लोगों की भाषा और बोलचाल निर्धारित होती है. भाषा और बोलचाल में बहुत फर्क होता है. जब किसी देश की स्थानीय भाषा और बोली अलग अलग हों तो यह फर्क आसानी से दिखता है. लेकिन जब दोनों एक हों तो यह फर्क नहीं दिखता है. कई बार हम जो आपस में बोलते हैं वह कभी हमारी भाषा को प्रदर्शित नहीं करता है. एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने ऐसा ही फर्क दिखाया है जो विदेशों और भारतीयों में अंतर दिखता है. लेकिन असल में ये अंतर संस्कृति और बोलचाल से आता है. इस वीडियो में यह अंतर बहुत ही मजेदार दिखाई देता है.

हम भारतीय हैं
वीडियो में हम देखते हैं कि एक शख्स कह रहा है, “हम भारतीय हैं. हम गुडमॉर्निंग नहीं बोलते है. बस पंखा बंद कर देते हैं. हम भारतीय हैं. जब हम बाहर जा रहे होते हैं तो कहां जा रहे हो बेटा नहीं बोलते है, बस बोलते हैं.”इतना कह कर शख्स इशारा करता है तो एक आवाज आती है, “कहां आवारपंती करने जा रहा है तू?

जब हम कहते हैं
इसके बाद शख्स आगे कहता है, “हम भारतीय हैं. जब हमारे घर रिश्तेदार आते हैं तो वे ये नहीं पूछते कि कैसे हो बैटा?” यहां शख्स फिर इशारा करता है और आवाज आती है, “और बेटा कितना कमा लेते हो? हम भारतीय हैं.जब हम पापा से पैसे मांगते हैं तो वो ये नहीं कहते हैं कि लो बैटा, वो कहते है.” यहां फिर आवाज आती है, “पैसे पेड़ पर नहीं ऊगते हैं. मेरे पास कुछ नहीं है.”“हम भारतीय हैं. जब हम ओपिनियनदेते हैं तो हमारे पेरेंट्स ये नहीं बोलते कि इसकी बात में दम है, वो बोलते हैं” यहां दूसरी आवाज कहती है, “जब दो बड़े बात कर रहे हों तो बच्चे को बीच में नहीं बोलना चाहिए.”

आपकेसाथ भी ऐसा होता है क्या
वीडियो के कैप्शन में वी आर इंडियन्स यानी हम भारतीय हैं. लिखा है, वहीं कमेंट सेक्शन में लिखा है, “रिलेटेबल, क्या आपके साथ भी ऐसा होता है.” वीडियो को इंस्टाग्राम पर उत्सव विश्वकर्मा ने अपने अकाउंट @iamrealuv से शेयर किया है. इसे अब तक 48 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. लोगों ने वीडियो को हंसी के इमोजी के साथ शख्स की बात को सही भी कहा है.

यह भी पढ़ें: लॉटरी विजेता से पूछा सवाल, आप तो अनपढ़ हैं फिर कैसे निकाला लकी नंबर? जवाब ने उड़ा कर रख दिए होश!

कमेंट सेक्शन में बहुत से यूजर्स ये “बिलकुल सही कहा आपने भाई” लिखा है. एक यूज़र ने लिखा है, “हम भारतीय हैं सिर्फ जय श्री राम कहते हैं.” दूसरे यूज़र ने लिखा है, “इतना भी सच नहीं बोलना चाहिए था.” गौर तलब है कि यह केवलबोलचालका मामला नहीं बल्कि संस्कृति का मामला ज्यादा लगता है.  वहीं कुछ सवाल जवाब इतने ज्यादा बोले जाते हैं कि वे जुमले हो जाते हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Viral video, Weird news

Source – News18