1 करोड़ 91 लाख रुपए का लालच, तीन बच्चों के पिता ने ‘फोड़’ ली खुद की आंख, लेकिन


पैसे की लालच में कई ऐसे लोग हैं, जो किसी भी हद तक चले जाते हैं. दूसरों को नुकसान पहुंचाने का हो या फिर खुद को घायल करने का मामला, लोग पीछे नहीं हटते. कई लोग तो इंश्योरेंस का पैसा हासिल करने के लिए भी फर्जीवाड़ा करते हैं. इनमें से कुछ लोग हॉस्पिटल का फर्जी बिल बनवा लेते हैं, तो कुछ लोग परिजनों के नाम पर इंश्योरेंस का पैसा झटकना चाहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, मलेशिया के रहने वाले एक शख्स ने इंश्योरेंस के 1 करोड़ 91 लाख रुपए हासिल करने के लालच में खुद की आंख फोड़ ली. तीन बच्चों के इस विकलांग पिता को पता नहीं था कि इस मामले में वो खुद किसी झमेले फंस जाएगा. लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने शख्स के ऊपर फर्जीवाड़ा का केस दर्ज करा दिया है.
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 52 साल के विकलांग टैन कोक गुआन (Tan Kok Guan) बेरोजगार हैं. ऐसे में गुआन ने RM1 मिलियन (लगभग 1 करोड़ 91 लाख रुपए) मूल्य के बीमा को हासिल करने के लिए जान बूझकर खुद के बायीं आंख को फोड़ लिया. बताया जाता है कि यह घटना 8 जून 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच मलेशिया के पेनांग के बटरवर्थ में कम्पुंग पाया में घटित हुई थी. इसके बाद टैन ने इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम दर्ज कराया, ताकि पैसे को हासिल कर सकें. लेकिन कंपनी ने उल्टे टैन पर दंड संहिता की धारा 420 के तहत आरोप लगाए हैं, जो धोखाधड़ी से संबंधित है. इसके अलावा अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं. इस मामले की सुनवाई बीते 30 दिसंबर 2024 को बटरवर्थ, पेनांग के मजिस्ट्रेट न्यायालय में हुई, जहां टैन ने आरोपों से इनकार किया.
कोर्ट में टैन की जमानत देने की बात करते हुए उनके वकील ने कहा कि टैन बेरोजगार हैं तथा हृदय रोग और स्ट्रोक सहित कई पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हैं. अब उनकी बायीं आंख भी नहीं रही, जिससे उनकी चुनौतियां और बढ़ गई हैं. टैन के वकील ने बताया कि परिवार का सारा खर्च वर्तमान में उनकी पत्नी उठा रही हैं, क्योंकि टैन अपने स्वास्थ्य और विकलांगता के कारण काम करने में सक्षम नहीं हैं. वकील ने अनुरोध किया कि टैन को उनकी व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण न्यूनतम जमानत राशि पर रिहा किया जाए. वकील ने इस बात पर जोर दिया कि उनके मुवक्कील ने जांच में भी पूरा सहयोग किया था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जमानत नहीं दी और अब इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2025 में होगी. दूसरी ओर टैन पर लगे आरोपों की जांच भी चल रही है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 06:24 IST
Source – News18

