35000 उड़ाने के लिए काउंटर पर दिखाया अजगर, ध्यान भटकाकर दिया चोरी को अंजाम!
Last Updated:March 15, 2025, 13:39 IST
अमेरिका के टेनेसी में चोरों ने पेट्रोल पंप पर शातिर तरीका अपनाया. उन्होंने ध्यान भटकाने के लिए अजगरों का इस्तेमाल कर 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. वहीं चोरों का सीसीट…और पढ़ें
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लोगों ने ही चोरी को अजाम दिया है. (तस्वीर: Instagram video grab)
लोग चोरी करने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं. कई बार अनोखी चोरी के बारे में सुन कर लगता है कि इतना दिमाग अगर चोर सही काम में लगाएं तो उनकी जिंदगी सुधर जाए. लेकिन ना तो चोर बाज आते हैं और ना ही उनका शातिर दिमाग. दिन दहाड़े चोरी करने के लिए वे लोगों को ध्यान भटकाने के बहुत ही अनूठे तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका में देखने में आया जहां चोरों ने पेट्रोल पंप के अंदर ध्यान भटकाने के लिए सांपों का इस्तेमाल किया और बहुत ही होशियारी से चोरी को अंजाम दिया.
क्या किया है चोरों ने?
अमेरिका के टेनेसी प्रांत के के मैडिसन काउंटी में पुलिस चार संदिग्धों की तलाश कर रही है जिन्होंने दो अजगरों का इस्तेमाल कर सिटगो स्टोर के काउंटर के कैशियर का ध्यान भटकाया और करीब 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. इसी से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज में चर्चा में है.
क्या दिखाई दे रहा है फुटेज में?
फुटेज में स्टोर के काउंटर पर पहुंचने के बाद कैशियर से एक आदमी और एक महिला बात कर रहे हैं. आदमी के हाथ में बॉल पाइथन और महिला उसे सहलाती दिख रही है. फिर आदमी अजगर को काउंटर पर रख देता है और इसके बाद एक और अजगर काउंटर पर रख देता है. इसके बाद वीडियो बंद हो जाता है.
नहीं दिखाई पूरी चोरी, लेकिन की है अपील
बताया जा रहा है कि इसी दौरान ही चोरों ने कसीबीडी तेल की चोरी की है. सीसीटीवी फुटेज को टेनेसी में एक गैर-लाभकारी संगठन 731 क्राइम स्टॉपर्स ने ऑनलाइन शेयर किया है, जो पुलिस को संदिग्धों का पता लगाने में मदद करता है. वीडियो में पूरी तरह से चोरी होते तो नहीं दिख रहा है. लेकिन पोस्ट में इन संदिग्धों को पहचान कर पुलिस को सूचना देने की अपील जरूर की है.
यह भी पढ़ें: सब्जियों के बने वाद्ययंत्र से कसंर्ट करती है ये टीम, शो के बाद ऑडियंस को देती है उन्हीं से बना सूप!
सीबीडी (कैनाबिडियोल) तेल भांग का हिस्सा है जो भांग के पौधे से मिलता है और इसका इस्तेमाल कुछ उपचारों में लाया जाता है. यह खास तौर से कई जगहों पर मिर्गी और मल्टीपल स्केलेरोसिस के इलाज के लिए काम में लाया जाता है. लेकिन प्रचलित तौर पर इसका इस्तेमाल चिंता और अवसाद के इलाज में किया जाता है.
Other
March 15, 2025, 13:39 IST
और पढ़ें
Source – News18

