4 साल की बच्ची ने बना डाला रिकॉर्ड! 40 सेकंड में बता दी सभी राज्यों की राजधानी
Agency:Local18
Last Updated:February 11, 2025, 09:50 IST
Viral News: मैसूर की 4 साल की सारा ने 40 सेकंड में भारत के सभी राज्यों और राजधानियों के नाम बताकर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में नाम दर्ज कराया. उसकी मां और चचेरी बहन का बड़ा योगदान रहा.

4 साल की सारा ने 40 सेकंड में राज्यों की राजधानियां बताईं
मैसूर: अगर आपको 40 सेकंड में भारत के सभी राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम बताने को कहा जाए… टेढ़ी खीर लग रही है न? लेकिन जनाब, एक चार साल की बच्ची ने यह कर दिखाया और नाम दर्ज करवा लिया ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में… जी हां, कर्नाटक के मैसूर की सारा नाम की इस नन्ही बच्ची ने केवल 4 साल 6 महीने की उम्र में यह कमाल कर दिखाया.
मां की मेहनत, बेटी की लगन
कहते हैं, घर ही पहली पाठशाला होती है और मां पहली गुरु! सारा की मां माधुरी भी अपनी बेटी की पहली टीचर बनीं. उन्होंने सारा को पढ़ाई का ऐसा चस्का लगाया कि छोटी सी बच्ची ने पढ़ाई को खेल बना लिया. खेल-खेल में राज्यों और राजधानियों के नाम याद करना शुरू किया और देखते ही देखते इस नन्ही प्रतिभा ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.
जो पेंसिल की नोक हम तोड़ देते हैं, उसी पर इस शख्स ने बना दी गणेश प्रतिमा, बारीकी देख कहेंगे- वाह!
बता दें कि सारा की इस सफलता में उसकी चचेरी बहन मरियाशैनी का भी बड़ा योगदान रहा. मरियाशैनी के घर पर रोज शाम को ट्यूशन क्लास लगती थी, जहां तीस से ज़्यादा बच्चे पढ़ने आते थे. अब सारा भी वहीं जाकर बैठ जाती और बड़े बच्चों के साथ पढ़ाई का मज़ा लेती. धीरे-धीरे उसने भारत के सभी राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम रट लिए और फिर तो जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया.
रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली बच्ची
जनवरी 7 को सारा का वीडियो ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की टीम को भेजा गया. 14 जनवरी को वहां से सराहना भरा जवाब आया और फिर 4 फरवरी को गूगल पर सारा की इस शानदार उपलब्धि का वीडियो अपलोड किया गया. इस प्रतियोगिता में कई बच्चों ने हिस्सा लिया था, लेकिन सबसे कम उम्र की होने के बावजूद सबसे तेज़ जवाब देकर सारा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बता दें कि सारा का टैलेंट सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. नर्सरी स्कूल में दाखिला लेते ही उसने कविताएं पढ़ने, एक्टिंग करने और डांस भी बहुत अच्छे से करती हैं.
Karnataka
February 11, 2025, 09:50 IST
और पढ़ें
Source – News18