दुकानदार बेच रहा था लोहे का बेलना, देखते ही आगबबूला हो गया शख्स!

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार वीडियोज बनते हैं कि उन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स मेले में लगी बर्तन की दुकान पर बेलना देखकर इतना गुस्से में आ जाता है कि वो वहीं चीखने-चिल्लाने लगता है. पर ऐसा क्यों, वो आदमी सिर्फ बेलना देखकर क्यों इतना भड़कता है? जब आप इसका कारण समझेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. (Man sees iron rolling pin gets angry) ये मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया वीडियो है, जिसे देखकर साफ समझ आ रहा है कि सभी कलाकार अभिनय कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम यूजर नितीश कुमार राय (@baburao_n_k) एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो (Lohe ka belan funny viral video) पोस्ट किया है, जिसमें वो शादीशुदा पुरुषों का दर्द बयान कर रहे हैं. इस वीडियो में वो अचानक एक मेले में लोहे का बेलना बिकते देख लेते हैं. वो देखते ही उन्हें इतना गुस्सा आता है कि वो दुकानदार को डांटने लगते हैं कि आखिर वो इस तरह का बेलना क्यों बेच रहा है. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
लोहे का बेलना देखकर भड़के लोग!
तभी वहां पर एक लड़का उसका गुस्सा शांत कराने के लिए पहुंचता है और पूछता है कि आखिर इसमें हर्ज ही क्या है. तो शख्स कहता है कि लकड़ी के बेलना से जब बीवी मारती है तो इतना दर्द होता है, सोचो अगर बीवी लोहे के बेलना से मारे तो क्या हालत होगी! दरअसल, वो बीवी की मार से चिंतित है. शायद वो भुक्तभोगी है. उसकी बातें सुनते ही आप गुस्से से लाल हो जाएंगे.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- भाभी मारती हैं भैया का! एक ने कहा- “और मांग भरो! अब चिल्लाते रहो, हमारी मांगें पूरी करो!” वहीं एक ने मजाक में कहा कि इस मामले को हाई कोर्ट तक लेकर जाएंगे. एक ने कहा- “बंद करो बंद करो लोहा के बेलना बंद करो!”
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 19:27 IST
Source – News18