न्यू ईयर मनाने जा रहे हैं छतरपुर तो इन बातों का रखें ध्यान, जानिए

छतरपुर: नए साल पर जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. 31 दिसंबर की रात से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया जाएगा, जो नए साल तक चलेगा. हालांकि, अगर पर छतरपुर के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्रों पर जश्न मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों को जरूर जान लें. एसपी अगम जैन ने सुरक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं.
एसपी अगम जैन ने बताया कि नए साल पर शराब पार्टी को रोकने और दुर्घटनाओं से लोगों की जान बचाने के लिए जिले भर में पुलिस टीमों को गश्त पर उतारा गया है. दिसंबर की रात से अगले दिन तक पुलिस चौकन्ना रहेगी और कई स्थानों पर जांच करेगी. ब्रीफ एनालाइजर से शराब की जांच की जाएगी. जिले के विभिन्न पर्यटक केंद्रों पर दुर्घटना, भीड़भाड़ रोकने और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
पर्यटन केंद्रों पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स
छतरपुर के भीम कुंड, धुबेला, खजुराहो और मऊसानिया जैसी जगहों पर नए साल पर जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. इन जगहों पर पुलिस पहले से ही तैनात कर दी गई है, ताकि कोई दुर्घटना न हो.
हाईवे पर रात में पेट्रोलिंग रहेगी एक्टिव
एसपी अगम जैन के अनुसार छतरपुर के पर्यटन स्थलों पर पुलिस व्यवस्था की गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. थाने की टीमों ने होटल, ढाबा और डीजे संचालकों के साथ बैठक की है. इसी के साथ ही विशेष हिदायतें भी दी हैं. हाईवे पर रात में पेट्रोलिंग एक्टिव रहेगी और ब्रीफ एनालाइजर टीम भी तैनात रहेगी, जो शराब पीकर रश ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 22:43 IST
Source – News18