शादी में 7 फेरे ले रहे थे दूल्हा-दुल्हन, दोस्त फेंकने लगे फूल, लेकिन तभी….


शादी से जुड़े अलग-अलग अंदाज के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के साथ नाचते नजर आ जाते हैं, तो किसी वीडियो में दोनों लड़ते-झगड़ते दिख जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच दूल्हा-दुल्हन के दोस्त अपनी मस्ती में गुम रहते हैं और वे हंसी-ठीठोली का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. ऐसे में कई बार मुश्किल हालात भी पैदा हो जाते हैं और खुशियों से भरी शादी में एक अलग ही बखेड़ा खड़ा हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के ऊपर उनके दोस्त फूल फेंक रहे हैं. कुछ फूल तेजी से पंडित जी पर भी लग जाते हैं, जिससे वे भड़क गए. उन्होंने तो कांड ही कर दिया.
वायरल वीडियो को ट्विटर पर राजा बाबू (@GaurangBhardwa1) नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के बाद शादी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पंडित जी ने दूल्हा और दुल्हन को अग्नि के सात फेरे लेने को कहते हैं. ऐसे में वे दोनों गठबंधन के साथ अग्नि का फेरा लेना शुरू करते हैं, तो वहां मौजूद दोस्त उनके ऊपर फूलों की बरसात करते हैं. कुछ दोस्त आराम से फूल फेंकते हैं, तो कुछ लोग दूल्हा-दुल्हन के बहाने पंडित जी पर ही फूल मारना शुरू कर देते हैं. दो-तीन बार उनकी हरकतों को पंडित जी ने बर्दाश्त किया, लेकिन थोड़ी ही देर में वे भड़क गए. उन्होंने हाथ में कुछ सामान लिया था, उसी को उठाकर उन लड़कों पर दे मारा. पंडित जी के इस कांड से दूल्हा-दुल्हन भी जहां फेरे के लिए खड़े थे, वहीं रुक गए.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 05:26 IST
Source – News18

