Viral Video: बारात में दूल्हे की पिटाई फिर हुई सुलह, लेकिन इसमें था बड़ा झोल!

Written by:

Last Updated:February 28, 2025, 11:58 IST

दूल्हे की पिटाई का मजेदार वीडियो वायरल हुआ. सबसे अजीब बात यही है कि वीडियो में कोई भी पंजाबी नहीं लग रहा है, लेकिन इसमें ना केवल बैकग्राउंड में बज रहा गाना पंजाबी है, ज्यादातर कमेंट्स भी पंजाबी हैं. जिन्होंने …और पढ़ें

Viral Video: बारात में दूल्हे की पिटाई फिर हुई सुलह, लेकिन इसमें था बड़ा झोल!

दूल्हे की पिटाई को लोगों ने मजेदार किस्से की तरह देखा है. (तस्वीर: Instagram grab)

हाइलाइट्स

  • दूल्हे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ
  • वीडियो में पंजाबी गाने और कमेंट्स ने मजा बढ़ाया
  • जबकि वीडियो में कुछ पंजाबी जैसा नहं लग रहा है

लड़ाई झगड़ा या पिटाई अच्छी बात नहीं है, लेकिन लोगों को फिल्मों में एक्शन अच्छा लगता है. कई बार असल जिंदगी में भी कुछ झगड़ों की मारपिटाई देखने में लोगों को बड़ा मजा आता है. वहीं कई बार कुछ झगड़े भले ही कितने ही असली हों, देखने में फनी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है जो कई कारणों से बहुत अजीब है. वीडियो मजेदार तो है ही, बल्कि कई कमेंट्स भी मजेदार हो गए हैं.

दूल्हे की पिटाई
वीडियो में मामला एक बारात का दिख रहा है. जिसमें पहले तो सूटबूट में एक लड़का दूल्हे को पीट रहा है. लेकिन उसका कोई बीच बचाव करता नहीं दिख रहा है. बल्कि पास में खड़े रिश्तेदार तमाशे की तरह से उस पिटाई को देखते हैं. इसके बाद वीडियो में वही शख्स दूल्हे से बात करता दिखता है. इसके बाद दूल्हा किसी वजह से खुश हो जाता है और उसके सर पर पगड़ी वापस रख दी जाती है.

सबसे अजीब बात
वैसे तो यह वीडियो मजेदार होने पर बहुत ही साधारण सा लग सकता है. लेकिन कई बाते हैं जो इसे अनोखी बनाती हैं. सबसे रोचक बात! अगर आप कमेंट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक के बिना इस वीडियो को देखेंगे कि आपको अंदाजा ही नहीं होगा कि इसका पंजाबियों से कोई संबंध है. जी हां वीडियो में दूल्हा और उसके आपस के लोग पंजाबी नहीं लग रहे हैं. लेकिन ना केवल बैकग्राउंड में शादी वाला पंजाबी गाना बज रहा है, बल्कि कमेंट्स में पंजाबी रिएक्शन्स की भरमार है.

लोगों का भी गया इसी बात पर ध्यान
इसके बाद सबसे मजेदार, जैसा कि बाकी वायरल वीडियो में होता है, कमेंट्स हैं. अगर आपको पंजाबी गाना समझ में ना आ रहा हो तो, ये कन्फ्यूजन भी एक यूजर ने कमेंट से दूर कर दिया है. उसने लिखा कि यह गाना शादी के समय का है और इन झूठों के लिए नहीं है. साफ है इशारा या दावा यही था कि वीडियो फेक है. एक यूजर ने यह कयास लगाया कि झगड़ा क्यों हुआ होगा. उसने लिखा कि दोस्त ने शादी का कार्ड नहीं दिया था इसलिए वह नाराज हो गया.

यह भी पढ़ें: Viral Video: दूल्हे को खिलाई जा रही थी मिठाई, शर्माते हुए उसने दिखाई हिम्मत, लोगों ने लिए खूब मजे!

एक यूजर ने  वीडियो क मजे लेते हुए लिखा कि इस समय टाइगर बाम की जरूरत है. दूसरे यूजर ने लिखा, पिटाई के बाद “बदमाश” दांत दिखा रहे हैं. लेकिन सबसे मजेदार कमेंट में एक यूजर ने अपने एक शख्स (शायद दोस्त) को टैग कर लिखा, “..तू भी ऐसे ही पिटेगा अपनी शादी में!” parm_raju_pr यूजर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को 4.4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है.

homeajab-gajab

Viral Video: बारात में दूल्हे की पिटाई फिर हुई सुलह, लेकिन इसमें था बड़ा झोल!

और पढ़ें

Source – News18