कैब में बैठने से पहले ये एक बात जरूर ध्यान रखें लड़कियां, बच जाएंगी खतरे से!
Last Updated:March 08, 2025, 12:55 IST
इंस्टाग्राम यूजर परविंदर सिंह एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो कारों से जुड़ी रोचक जानकारी वीडियो के माध्यम से लोगों को बताते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो महिलाओं के सुरक्षित रहने के लिए एक …और पढ़ें
कार के इस फीचर को जान लेना हर लड़की के लिए जरूरी है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आज महिला दिवस (Women’s Day) है. महिलाओं के लिए आज के वक्त में किसी भी काम को करना मुश्किल नहीं है, वो हर फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और लड़कों से अच्छा परफॉर्म भी कर रही हैं. पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आज भी दुनिया के हर देश में खतरा बना रहता है. रात में अगर उन्हें अकेले सफर करना हो, तो उनके मन में भी डर बना रहता है. अगर कोई महिला रात में कैब बुक करती है, तो उसे ये एक बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए, क्योंकि इसे जानने के बाद महिलाएं (Safety tip for women travellers) हर एक खतरे से बच सकती हैं. एक वायरल वीडियो में इस जानकारी को शख्स ने बताया है. हमारा दावा है कि कम ही लोगों को ये बात पता होगी!
इंस्टाग्राम यूजर परविंदर सिंह एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो कारों से जुड़ी रोचक जानकारी वीडियो के माध्यम से लोगों को बताते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो महिलाओं के सुरक्षित रहने के लिए एक खास जानकारी दे रहे हैं. ये भी कार से जुड़ी है और उन लड़कियों के लिए बड़ी कारगर है, जो अकेले प्राइवेट टैक्सियों में सफर करती हैं.
इस बात का लड़कियां रखें ध्यान
ये जानकारी कारों के चाइल्ड लॉक फीचर से जुड़ी हुई है. वीडियो में परविंदर बता रहे हैं कि अगर महिलाएं रात में यात्रा करती हैं तो कैब में बैठने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि चाइल्ड लॉक का फीचर एक्टिव है या नहीं. कार के दरवाजे के कोने में एक लॉक नजर आता है. जब ये फीचर एक्टिव रहता है तो कार बाहर से खुल जाती है, मगर अंदर से नहीं खुल सकती. ये फीचर बच्चों के लिए बना होता है, जो शरारत में चलती गाड़ी के दरवाजे खोलने लगते हैं. मगर लड़कियों की सुरक्षा के लिए इस फीचर को डीएक्टिवेट करना जरूरी है, जिससे वो जब चाहें, अंदर से भी कार के दरवाजे को खोल सकें.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को लगभग 4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि सुरक्षा के लिए ये बेहद जरूरी है. एक महिला ने पूछा कि चाइल्ड लॉक का पता तो अंदर बैठकर, दरवाजा बंद करने के बाद ही पता चलेगा, तब तक में अगर ड्राइवर कार भगा देगा तो क्या होगा? वहीं कुछ लोगों ने कहा कि शीशा खोलकर बाहर से हैंडल को खोला जा सकता है. कई लोगों ने पूछा कि इसे ऊपर की तरफ लिफ्ट किया जाता है या नीचे की ओर?
Other
March 08, 2025, 12:55 IST
और पढ़ें
Source – News18

