हजार रुपये में महिला ने जीती लॉटरी,अब नहीं रहना फ्री में भी, बेच रही रातों-रात

Last Updated:April 10, 2025, 15:55 IST

​इंवर्नेस, स्कॉटलैंड की रहने वाली तीन बच्चों की मां, राचेल रीड ने मात्र £10 की ओमेज लॉटरी में भाग लेकर जुलाई 2024 में सरे के फार्नहैम के निकट एक शानदार छह-बेडरूम बंगला जीता था. अब इस संपत्ति को बेचना चाहती हैं….और पढ़ें

हजार रुपये में महिला ने जीती लॉटरी,अब नहीं रहना फ्री में भी, बेच रही रातों-रात

सिर्फ हजार रुपये में महिला ने जीता करोड़ों का बंगला. (image credit- Omaze / SWNS)

किस्मत अगर साथ देती है तो रंक को भी राजा बना देती है. ऐसा ही कुछ हुआ लंदन की एक महिला रचेल रीड के साथ. जिसकी किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वो रातों-रात करोड़पति बन गई. दरअसल, रचेल ने सिर्फ £10 (लगभग ₹1,000) खर्च करके एक लकी ड्रॉ में भाग लिया जिसने उन्हें करोड़ों की मालकिन बना दिया. इस लकी ड्रॉ में रचेल ने 2.95 मिलियन पाउंड (करीब ₹31 करोड़) की आलीशान कोठी जीती. लेकिन अब वो उसी करोड़ों की कोठी को रातों-रात बेचना चाहती हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें रातों-रात ये बंगला बेचना का सूझा? चलिए जानते हैं.

इंग्लैंड के इनवर्नेस की रहने वाली 54 वर्षीय रचेल तीन बच्चों की मां हैं. वो जुलाई 2024 में वो एक शानदार बंगला जीत गईं. यह कोई साधारण बंगला नहीं है. बंगला एक बहुत ही सुंदर गांव में है जो फर्नहैम से 4 मील और गिल्डफोर्ड से 9 मील की दूरी पर है. यानि शहर से भी जुड़ा और गांव जैसा सुकून भी. इस बंगले में 6 आलीशान बेडरूम, 40 फीट का हीटेड इनडोर पूल, अलग से बना पूल हाउस जिसमें जिम, सौना और चेंजिंग रूम, सुंदर फ्लोरिंग और ओपन किचन, फ्रेंच डोर के साथ मास्टर बेडरूम, आउटडोर किचन और फायरप्लेस, 1.4 एकड़ में फैला गार्डन वाला बंगला है. इस बंगले की कीमत 2.95 मिलियन पाउंड (करीब ₹31 करोड़) है. लेकिन मार्च 2025 में इसका दाम घटाकर 2.75 मिलियन पाउंड (करीब ₹29 करोड़) कर दिया गया है. ऐसे बंगले या घर के लिए लगभग हर व्यक्ति सपना देखता है. लेकिन अब रचेल इस आलीशान बंगले को बेचना चाहती हैं.

lady won a bungalow in lottery

सिर्फ हजार रुपये में महिला ने जीता करोड़ों का बंगला. (image credit- Omaze / SWNS)

क्यों बेचना चाहती हैं इतना आलीशान घर
रचेल और उनके पति डैरेन ने कुछ समय इस बंगले में रहकर खूब एन्जॉय किया. लेकिन फिर उन्होंने फैसला किया कि वो इस घर को बेच देंगे और अपने परिवार के पास स्कॉटलैंड लौट जाएंगे. रचेल का कहना है कि ‘अब भी यकीन नहीं होता कि ये सब हमारे साथ हुआ. यह बंगला जीतना हमारे जीवन का सबसे बड़ा मोड़ था. इस घर में रहना किसी जादू से कम नहीं था. लेकिन हम स्कॉटलैंड में अपने परिवार के करीब रहना पसंद करते हैं, इसलिए हमने यह घर बेचने का फैसला लिया.’ उन्होंने ये भी कहा कि लॉटरी में जो पैसा मिला है, उससे वो कई सालों तक बिना किसी चिंता के इसी घर में रह सकती थीं, लेकिन परिवार की नजदीकी उनके लिए ज्यादा मायने रखती है. Omaze एक इंटरनैशनल चैरिटी लॉटरी कंपनी है जो लोगों को लक्जरी इनाम जीतने का मौका देती है, और करोड़ों की फंडिंग भी जुटाती है.

homeajab-gajab

हजार रुपये में महिला ने जीती लॉटरी,अब नहीं रहना फ्री में भी, बेच रही रातों-रात

और पढ़ें

Source – News18