‘उसको प्रेग्नेंट कर दीजिए’, बाहर की ओर इशारा कर बोली बीवी, सुन पति हुआ हैरान!
Last Updated:April 22, 2025, 16:46 IST
वायरल हो रहे वीडियो में महिला बाहर की ओर इशारा करते हुए अपने पति से कहती है, ‘उसको प्रेग्नेंट कर दीजिए.’ यह सुनकर पति भी हक्का-बक्का रह गया. जब उसने दोबारा पूछा तब जाकर माजरा समझ में आया कि बीवी कहना क्या चाह र…और पढ़ें

हमारी बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी के कई शब्द शामिल हो चुके हैं. उन शब्दों को लोग अपने अंदाज से बोलते भी हैं. कोई नर्वस को नरभस कहता है, तो कोई वैन को भैन. इस तरह की चीजें आमतौर पर उनके साथ होती हैं, जो इनके बारे में नहीं जानते. ऐसे में कई बार हमें समझ ही नहीं आता है कि आखिर सामने वाला कहना क्या चाहता है? ‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल में अंगूरी भाभी अक्सर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सबको चौंका देती हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला बाहर की तरफ इशारा करते हुए अपने पति से कहती है, ‘उसको प्रेग्नेंट कर दीजिए.’ यह सुनकर पति भी हक्का-बक्का रह गया.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों कहा? तो इसके लिए आपको वीडियो देखना होगा. लेकिन वीडियो में है क्या? चलिए हम आपको बताते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खुश्बू विजय (@khushbuvijay52) ने शेयर किया है. संभवत: इसे मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. जब हमने खुश्बू के इंस्टा अकाउंट को देखा तो पाया कि ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए हैं. खैर, हम वायरल हो रहे इस वीडियो पर आते हैं. खुश्बू बाहर से हाथ में तरबूज लेकर आती हैं और अपने पति से कहती हैं, ‘उसको प्रेग्नेंट कर दीजिए.’ वो घर से बाहर की तरफ इशारा करती हैं. बीवी की बात को सुनकर पति भी हक्का-बक्का है. वो पूछता है कि किसको कह रही हो प्रेग्नेंट करने के लिए? इस पर बीवी कहती है कि तरबूजा लिए हैं न, तो उसको पइसा दे दीजिए, प्रेग्नेंट कर दीजिए.
पति मामला समझ जाता है कि उसकी बीवी का मतलब प्रेग्नेंट नहीं बल्कि पेमेंट है. ऐसे में वो उससे कहता है कि तुम्हे कितनी बार समझाएं कि वो प्रेग्नेंट नहीं, पेमेंट होता है, ऑनलाइन पेमेंट. इसके बाद पत्नी कहती है कि हां, तो वही. जो भी है. इस तरह से वीडियो खत्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है, तो सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए भागीरथ सिसोदिया ने लिखा है कि यह पक्का जान-बुझकर बोल रही है. विजय सिंह ने लिखा है कि कैसे-कैसे लोग इस दुनिया में हैं. ऋषिकांत ने लिखा है कि क्या बात बोल दी, मेरा दिल गार्डन-गार्डन हो गया. वहीं, ज्यादातर लोगों ने कमेंट में इमोजी शेयर किया है.
और पढ़ें
Source – News18