देसी अवतार में नजर आई रशियन लड़की, वीडियो बनाकर भारत को बताया अपना घर!

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 18:19 IST

पॉलिना नाम की रशियन महिला की शादी एक भारतीय शख्स से हुई है, इसके बाद उनका नाम पॉलिना अग्रवाल हो गया है. वो गुरुग्राम में रहती हैं और रोचक कंटेंट बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाकर भारतीय सेना को धन्…और पढ़ें

देसी अवतार में नजर आई रशियन लड़की, वीडियो बनाकर भारत को बताया अपना घर!

इस रूसी लड़की ने भारत और भारतीय सेना की तारीफ की. (फोटो: Instagram/pol.explorer)

भारत की सभ्यता और संस्कृति इतनी अनोखी है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं, विदेशी भी हमारे देश की ओर खिंचे चले आते हैं. यहां आकर वो हमारी परंपराओं और मान्यताओं को अपना लेते हैं. एक रूसी लड़की भी अपना देश छोड़कर भारत चली आई है और अब हमारे देश को अपना घर बता रही है. हाल ही में वो साड़ी पहनकर देसी अवतार में नजर आई, वीडियो बनाकर भारत को अपना घर बताया और कहा कि वो यहां चैन से सो सकती है!

इंस्टाग्राम यूजर पॉलिना की शादी एक भारतीय शख्स से हुई है, इसके बाद उनका नाम पॉलिना अग्रवाल हो गया है. वो गुरुग्राम में रहती हैं और रोचक कंटेंट बनाती हैं. उन्हें 93 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाकर भारतीय सेना को धन्यवाद कहा और इस देश को अपना घर बताया. उनका ये दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को उनका अंदाज इस वजह से भी पसंद आ रहा है, क्योंकि वो इस वीडियो में साड़ी पहनकर देसी लुक में दिखाई दे रही हैं.

लड़की ने वीडियो में की भारतीय सेना की तारीफ
पॉलिना ने वीडियो में कहा- “मेरी रूसी दादी ने समाचार पढ़ा और मुझे घर आने के लिए कहा. मैंने उत्तर दिया- क्या घर? मैं अभी घर पर ही हूं, यहां, भारत के गुरुग्राम में. भारतीय सेना के पास ऐसे उन्नत हथियार हैं, एक वायु रक्षा प्रणाली है जिसे रूस ने ही प्रदान किया है. ये सभी ड्रोन, या जेट या विमान, या किसी भी चीज के खिलाफ बहुत मजबूत है जो उड़ने की कोशिश करते हैं. भारतीय सैनिकों के पास ऐसा गहन समर्पण है और इतने बड़े दिल हैं कि हम रात को शांति से सो सकते हैं. वो अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं ताकि हम वही जीवन जी सकें जो हम पहले जी रहे थे और हमें ये भी पता न चले कि कुछ हो रहा है. मैं उनकी बहुत आभारी हूं. मैं उनके समर्पण के लिए उनकी बहुत आभारी हूं और मैं उनकी वजह से भारत को अपना शांतिपूर्ण घर कह सकती हूं.”

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पॉलिना को ये बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो जानता है कि पॉलिना भारत को प्यार करती हैं. एक ने इतनी अच्छी बातें कहने के लिए पॉलिना का धन्यवाद कहा.

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

देसी अवतार में नजर आई रशियन लड़की, वीडियो बनाकर भारत को बताया अपना घर!

और पढ़ें

Source – News18