खून डोनेट कर आया शख्स, जांच करते ही उड़े डॉक्टर्स के होश, तुरंत फेंक दी बोतल!
Last Updated:May 15, 2025, 16:19 IST
सोशल मीडिया पर एक ब्लड डोनेशन कैंप में हुए ब्लंडर का वीडियो शेयर किया गया. इस कैंप में एक एचआईवी पॉजिटिव शख्स ने खून डोनेट कर दिया. इसका खुलासा होते ही कैंप में हड़कंप मच गया.
कैंप में HIV पेशेंट ने कर दिया खून डोनेट (इमेज- फाइल फोटो)
रक्त दान को महादान कहा जाता है. आखिर इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि कोई इंसान अपने शरीर से खून निकाल कर उसे दूसरे को दे दे. वो भी बिना किसी स्वार्थ या पैसे के. इसी वजह से ब्लड डोनेशन को महादान कहा जाता है. समय-समय पर अस्पताल या चैरिटी वालों की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं. लोग यहां आकर अपना खून डोनेट करते हैं. डोनेशन से पहले शख्स की जांच की जाती है कि क्या वो खून देने के लायक है या नहीं. लेकिन इसके बाद भी कई बार मिस्टेक हो जाती है.
सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक ब्लड डोनेशन कैंप में हुई लापरवाही का मामला शेयर किया गया. बताया जा रहा है कि एक युवक ने इस कैंप में आकार अपना खून डोनेट किया था. जब डोनेट किए गए खून की जांच की गई तो पता चला कि शख्स एचआईवी पॉजिटिव था. गनीमत थी कि अन्य मरीज को खून चढ़ाने से पहले ही उसकी जांच की गई थी. ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. अगर किसी मासूम को ये खून चढ़ा दिया जाता तो बड़ा कांड हो जाता.
लापरवाही की हद
आमतौर पर किसी भी अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है तो रक्तदान करने वाले शख्स की जांच की जाती है. उसका ब्लडग्रुप, उसका बीपी सब मापा जाता है. लेकिन यहां किसी तरह की जांच ना होने की वजह से युवक ने आराम से रक्तदान किया और वहां से चला गया. बाद में जब मरीज को चढ़ाने से पहले खून की जांच की गई तो शख्स एचआईवी पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद वहां हंगामा मच गया.
फेंक दिया गया खून
जैसे ही इस बात का पता चला कि डोनेशन में किसी एचआईवी पेशेंट ने भी खून दान किया है, वहां हड़कंप मच गया. इसके बाद खून के पैकेट को तुरंत अलग कर दिया गया. बाद में उसके ऊपर स्टिकर लगाकर खून को बर्बाद कर दिया गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अंदर खौफ का माहौल बन गया है. हालांकि, आपको बता दें कि कोई भी अस्पताल किसी को खून चढाने से पहले उसकी जांच जरूर करता है. ऐसे काफी कम मामले ही सामने आते हैं जहां इन्फेक्टेड खून का इस्तेमाल किया जाता है. वो भी अक्सर लापरवाही में ही होता है.
About the Author

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें
Source – News18

