दुल्हन ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, डांस देख फूट-फूट कर रो पड़ा दूल्हा

Written by:

Last Updated:June 19, 2025, 19:59 IST

Dulha Dulhan Viral Video: दुल्हन सिद्धि ने शादी में ‘चौधरी’ गाने पर ऐसा इमोशनल डांस किया कि दूल्हा भरत खुशी से रो पड़ा. वायरल वीडियो को करोड़ों बार देखा गया और लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं.

दुल्हन ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, डांस देख फूट-फूट कर रो पड़ा दूल्हा

दुल्हन की एंट्री देख दूल्हा रोने लगा. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • दुल्हन सिद्धि के डांस से खुशी में रो पड़े दूल्हा भरत
  • वीडियो को 1.67 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ और 22 लाख लाइक्स मिले
  • लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं

Dulha Dulhan Viral Video: शादी का सीजन है और सोशल मीडिया दिल छू लेने वाले पलों से भरा पड़ा है. लेकिन इन सबमें एक वीडियो ऐसा आया है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं—और वो भी खुशी के आंसुओं से. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक आम शादी का नहीं, बल्कि ‘इमोशन्स का बम’ है!

वायरल वीडियो में दुल्हन सिद्धि कोलवलकर जब ‘चौधरी’ गाने पर स्टेज पर डांस करते हुए आती हैं तो दूल्हा भरत प्रजापत खुद को रोक नहीं पात और खुशी में उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. जी हां, दूल्हा रो पड़ा और यही इस वीडियो को खास बना देता है.

View this post on Instagram

मराठी दुल्हन, मारवाड़ी दूल्हा… और एक इमोशनल झलक
सिद्धि पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और भरत वेडिंग फिल्ममेकर. मतलब इमोशन्स, कैमरा और परफेक्शन का तगड़ा कॉम्बिनेशन. जब सिद्धि ने इस डांस से भरत को सरप्राइज किया तो वो पल मानो किसी बॉलीवुड फिल्म का सीन बन गया.

इस वीडियो को @clickography नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन है “जब एक मराठी लड़की ने अपने मारवाड़ी दूल्हे को इमोशन से सरप्राइज किया!” वीडियो को अब तक 1.67 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ और 22 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

लोग हुए भावुक, बोले- ‘ये आंखों में प्यार था या बरसात?’
इस वीडियो पर कमेंट्स की बरसात हो रही है. कोई लिखता है—“उसकी आंखों की नमी और खुशी दोनों एक साथ चमक रही थीं” तो कोई कह रहा है—“ये सिर्फ डांस नहीं था, दिल की धड़कनें थीं! जिंदगी में और कुछ नहीं चाहिए”

अब तक देखे हैं शादी के झगड़े… ये प्यार की बारिश है!
जब हर तरफ ब्रेकअप, तलाक और रिश्तों की जंग की खबरें छाई रहती हैं ऐसे में ये वीडियो बताता है कि असली प्यार आज भी मौजूद है. और जब वो ‘चौधरी’ की बीट्स पर स्टेज पर उतरी तो वो सिर्फ दुल्हन नहीं, पूरी महफिल की रानी बन गई…

About the Author

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homeajab-gajab

दुल्हन ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, डांस देख फूट-फूट कर रो पड़ा दूल्हा

और पढ़ें

Source – News18