पुलिस को मिला चोर, पूछा- चोरी क्यों करते हो? दिया ये जवाब

हंसी इंसान की सबसे खूबसूरत भावनात्मक अभिव्यक्ति है. जब हम दिल खोलकर हंसते हैं, तो खुद को भीतर से सकारात्मक और हल्का महसूस करते हैं. दिलचस्प बात ये है कि जब कोई और मुस्कुराता या हंसता हुआ नजर आता है, तो अनजाने में ही हमारे चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है. हंसी सिर्फ एक भावना नहीं, बल्कि एक माध्यम है जो हमें एक-दूसरे से जोड़ता है और रिश्तों को गहराई देता है. हालांकि, आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में हंसी के लिए समय निकालना एक चुनौती बनता जा रहा है. लेकिन फिर भी, दिनभर की भागदौड़ के बीच कुछ पल सिर्फ हंसने के लिए जरूर निकालने चाहिए. इसके लिए हम हास्य कहानियां पढ़ सकते हैं, मजेदार चुटकुले सुन सकते हैं या फिर कोई कॉमेडी शो देख सकते हैं. हंसी न सिर्फ तनाव दूर करती है बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है. इसी उद्देश्य से हम रोज़ाना आपके लिए लेकर आते हैं मजेदार और लोटपोट कर देने वाले चुटकुले. तो चलिए, हंसी का ये सिलसिला शुरू करते हैं और थोड़ी देर के लिए ही सही, ज़िंदगी को मुस्कुराहटों से भर देते हैं!
पुलिस: तुम चोरी क्यों करते हो?
चोर: आपके लिए और आपके बच्चों के लिए
पुलिस: क्या मतलब?
चोर: हम चोरी न करें तो जनता को और सरकार को आपकी जरूरत ही क्या है?
पुलिस (चोर से)- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए…?
चोर– सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस, चुराकर कर ली थी,
बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा…!
चोर– सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस, चुराकर कर ली थी,
बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा…!
एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया…
पुलिसवाला– रुको.
औरत– मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं.
पुलिसवाला– अहा! इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था,
चलो अब लिखो कि मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी, 100 बार…!!
पुलिस– हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चिंटू– क्यों?
पुलिस– हमें कुछ बात करनी है.
चिंटू– तुम लोग कितने हो?
पुलिस– हम तीन हैं.
चिंटू– तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है
पति– अरे! तुमने कहा था कि आज खाने में दो ऑप्शन होंगे.
लेकिन तुमने तो केवल ये लौकी की सब्जी ही बनाई है.
पत्नी– हां, तो दो ऑप्शन ही तो हैं…
पहला-खाना है तो खाओ.
दूसरा- नहीं तो रहने दो… अब देख लो तुम्हें कौन सा ऑप्शन समझ आ रहा है.
Source – News18