गाजर-मूली नहीं, मुर्गों की खेती करती है लड़की, कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश!

[embedded content]

वायरल

आज के समय में जब खेती का मतलब सिर्फ सब्जियां या फसल उगाना समझा जाता है, जिसमें धान-गेहूं, गाजर-मूली, गोभी-टमाटर जैसी चीजें शामिल हैं. लेकिन वीडियो में नजर आ रही इस लड़की ने एक ऐसा काम चुना है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यह लड़की शहरों की भीड़-भाड़ से दूर अपने गांव में मुर्गियों और मुर्गों की खेती करती है. उसका काम सिर्फ सुबह उठकर मुर्गियों और उनके बच्चों की देखभाल करना ही नहीं है, बल्कि वह खुद ही पहाड़ी की मिट्टी खोदकर उनके लिए घर बनाती है और अपने हाथों से उन्हें दाना डालती है. हर दिन वह अंडे और मुर्गियों को इकट्ठा करके अपने तीन पहियों वाले ट्रक से शहर के बाजार तक ले जाती है, जहां वह उन्हें बेचकर लाखों रुपए की कमाई करती है. इस काम में भले ही बहुत मेहनत लगती है, लेकिन वह किसी भी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं है. यही कारण है कि उसकी कमाई इतनी जबरदस्त है कि लोगों के होश उड़ जाते हैं.

Advertisement
homevideos

गाजर-मूली नहीं, मुर्गों की खेती करती है लड़की, कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Source – News18