GK: क्या आप जानते हैं? मधुमक्खियां भी लेती हैं नींद, मगर बिल्कुल अलग अंदाज में
Last Updated:September 17, 2025, 21:12 IST
GK: क्या आप जानते हैं कि मधुमक्खियां भी सोती हैं? लेकिन इंसानों की तरह लंबी नींद नहीं. दिनभर और रात में कई छोटी-छोटी झपकियां लेती हैं. यही आराम उनकी याददाश्त, नृत्य भाषा और शहद बनाने की क्षमता को मजबूत करता है.

बहुत लोग मानते हैं कि मधुमक्खियाँ कभी नहीं सोतीं. लेकिन असलियत यह है कि वे दिनभर काम करती हैं. फिर छोटी-छोटी झपकियां लेकर आराम भी करती हैं.

इंसानों की तरह लंबी नींद लेने के बजाय मधुमक्खियां 24 घंटे में कई बार छोटी-छोटी झपकियां लेती हैं. यही उनके आराम करने का तरीका है.

मधुमक्खियाँ दिनभर शहद और पराग इकट्ठा करने में व्यस्त रहती हैं. जबकि रात में उनकी गतिविधि धीमी हो जाती है. वे आराम करती हैं.<br />कहते हैं पराग और रस लाने में व्यस्त मधुमक्खियां रात के समय अपनी गतिविधि कम कर देती हैं. आराम करती हैं. लेकिन पलक नहीं झपकती है.

झपकी से उठने के बाद मधुमक्खियाँ खुद को साफ करती हैं, जैसे इंसान नींद से उठकर फ्रेश होते हैं .

शोध बताते हैं कि नींद से मधुमक्खियों की याददाश्त और नृत्य के जरिए संदेश देने की क्षमता मजबूत होती है .

नींद भले इंसानों से अलग हो, लेकिन मधुमक्खियों के स्वास्थ्य और शहद बनाने की क्षमता के लिए यह बेहद जरूरी है .
Source – News18