22 साल की लड़की को हुई गंभीर बीमारी, मिट गई 5 सालों की यादें!
Last Updated:September 26, 2025, 09:16 IST
इंग्लैंड के बेडफ़र्ड के पास रहने वाली जॉर्जिया ली की जिंदगी अचानक ऐसी दिशा में मुड़ गई जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. एक बीमारी की वजह से वो 5 सालों की यादें खो बैठीं जिसके बाद उनका जीना बहुत मुश्किल हो गया.

हमारी यादें जीवन का ऐसा खजाना है, जिनके बिना नहीं जिंदा ही नहीं रह सकते. सोचकर देखिए कि अगर किसी इंसान के पास कोई याद ही न हो, तो वो कैसा लगेगा, शायद कोरे कागज जैसा! ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ जिसे एक गंभीर बीमारी हो गई, जिसके कारण वो अपनी 5 सालों की यादें खो बैठी. यही नहीं, वो अपने बॉयफ्रेंड को भी भूल गई जिससे वो कॉलेज में मिली थी. इस लड़की की कहानी हैरान करने वाली है.

इस साल जॉर्जिया और लॉरेंस ‘चैनल 4’ के शो ‘द डॉग हाउस’ में नज़र आए थे, इस वजह से एक बार फिर उनकी खबर सुर्खियों में आ गई. (फोटो: FiveMileFilms/Gavin Stewart)
सब कुछ भूल गई लड़की
बीमारी की शुरुआत मामूली लगी थी, लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्होंने अपने प्रेमी लॉरेंस को एक ऐसा मैसेज भेजा जिसका कोई मतलब नहीं था. चिंतित लॉरेंस ने उनके पिता से संपर्क किया और जब पिता घर पहुंचे तो जॉर्जिया को खुद का और जगह का कोई होश नहीं था. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं पहली ही रात उन्हें दौरा पड़ा और तब जाकर स्थिति स्पष्ट हुई. अस्पताल में करीब चार हफ्ते बिताने के बाद भी जॉर्जिया को बीते पांच साल की कोई याद नहीं रही. उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वे लगातार एक ही सवाल बार-बार पूछती रहती थीं और कुछ समझ नहीं पाती थीं. डॉक्टरों के इलाज और लंबी रिकवरी प्रक्रिया के बाद भी उनकी खोई हुई यादें कभी वापस नहीं आईं.
फिर से हो गया बॉयफ्रेंड से प्यार
रिकवरी का सफर बेहद कठिन था. उन्होंने अपनी स्वाद और गंध की क्षमता भी खो दी, जो अब तक वापस नहीं आई. जॉर्जिया को फिर से ड्राइविंग सीखनी पड़ी क्योंकि उन्हें याद ही नहीं था कि वह पहले यह कौशल हासिल कर चुकी थीं. उनकी ज़िंदगी के सबसे कठिन हिस्सों में से एक था अपने रिश्ते को फिर से शुरू करना. प्रेमी लॉरेंस ने उन्हें धैर्य और समझ के साथ दोबारा अपना परिचय दिया. दोनों ने रिश्ते की शुरुआत नए सिरे से की, फिर से डेट्स पर गए, पुराने अनुभवों को दोहराया और उन लम्हों को जीने की कोशिश की जो जॉर्जिया की स्मृति से मिट चुके थे. लॉरेंस ने उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस, पुराने रेस्टोरेंट्स और वे जगहें दिखाईं जहां वे पहले साथ गए थे. हालांकि, यादें कभी वापस नहीं आईं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को फिर से जानने-समझने का मौका दिया. धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता इतना मजबूत हुआ कि अब वे सगाई कर चुके हैं और अगले साल शादी की योजना बना रहे हैं. आज भी जॉर्जिया को थकान जल्दी हो जाती है और उन्हें अक्सर आराम करना पड़ता है. नई चीजें सीखने में भी कठिनाई होती है. इसके बावजूद वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि बीमारी ने सिर्फ पांच साल की यादें छीनीं- यह और भी बुरा हो सकता था.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18