रईस कैसे खाते हैं उबला अंडा? कहीं हो ना जाए बेइजत्ती, आज ही सीख लें सही तरीका
Last Updated:September 27, 2025, 09:01 IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने लोगों को दिखाया कि अमीर लोग किस तरह से उबला हुआ अंडा खाते हैं? उबला अंडा कई लोगों का नाश्ता होता है. ऐसे में अगर आप कभी बाहर हैं और आपके सामने उबला अंडा आ जाए, तो उसे खाने का सही तरीका आपको बेइजत्ती से बचा सकता है.

भारत में कई लोग अंडे खाते हैं. इसे नाश्ते के लिए परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है. उबला हुआ अंडा प्रोटीन से भरा होता है. ऐसे में कई रईस लोगों की डाइट में ये शामिल होता है. अगर आप भारत में रहते हैं तो सड़क के किनारे अंडे के कई ठेले आपने देखे होंगे.
इन ठेलों पर तो आपको उबले अंडे छील कर, धागे से काटकर, प्याज मिर्ची और नमक छिड़क कर दे दिया जाता है. लेकिन अगर आप किसी फाइव स्टार होटल जायेंगे तो वहां उबले अंडों को सर्व करने का तरीका अलग हो होता है. वहां ना इसे छीलकर दिया जाता है ना काटकर. इसे आपके सामने यूं ही परोस दिया जाएगा. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इतने बड़े होटल में आप इस अंडे को खाएंगे कैसे? आज हम आपको इसका सही तरीका बताते हैं.
लड़की ने सिखाए मैनर्स
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने इस समस्या का समाधान बताया. लड़की एक फाइव स्टार होटल गई और वहां उबला अंडा ऑर्डर किया. उसके सामने छिलके के साथ ही अंडा सर्व कर दिया गया. साथ ही छुरी और चम्मच रख दिया गया. लड़की ने तीन तरीके बताए जिसमें दो गलत और एक सही था. सबसे पहले उसने लोगों से नजर बचाकर अंडे को टेबल पर पटक कर क्रैक किया और छीलने लगी. लेकिन ये तरीका गलत था.
View this post on Instagram
ऐसे खाएं अंडे
इसके बाद लड़की ने छुरी से अंडे को बीच से काटा और चम्मच से इन छिलकों के बीच से अंडे निकाल कर खाने लगी. लेकिन ये तरीका भी गलत था. आखिर में उसने सही तरीका रिवील किया. आपको अंडे के ऊपरी सतह को नाइफ से हल्का तोड़ना है. इसके बाद ऊपरी हिस्से को हटाना है. अब अपनी कटोरी पर मौजूद अंडे के अंदर के हिस्से में नमक डालिये और चम्मच से इसे खा जाइये. लीजिये अब आप भी बन गए अमीर और आ गया आपको रईसों का अंडे खाने का परफेक्ट तरीका.
About the Author

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें
Source – News18