10,63,47,700 रुपए की सर्जरी! मरीज नहीं, अस्पताल शख्स को देगा इतने पैसे, क्यों?
Last Updated:September 29, 2025, 09:01 IST
रुस के एक लड़के की सर्जरी के दौरान अस्पताल से ऐसी मिस्टेक हो गई, जिसके कारण अब उन्हें अच्छा-खासा हर्जाना भरना पड़ सकता है. डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान लड़के की बॉडी के अंदर मेडिकल इक्विपमेंट छोड़ दिया था.

रूस की राजधानी मॉस्को से एक ऐसी घटना सामने आई है जो मेडिकल जगत को हिला रही है. 15 साल के किशोर मैक्सिम की किडनी सर्जरी के दौरान डॉक्टरों की भयानक लापरवाही ने ना केवल उनकी जिंदगी को दांव पर लगा दिया, बल्कि उसके परिवार को आर्थिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया. यूरोपियन मेडिकल सेंटर में हुई इस सर्जरी में डॉक्टरों ने मैक्सिम के शरीर के अंदर दो महत्वपूर्ण ट्यूबें छोड़ दीं, जिसके कारण उसकी किडनी फूल गई और फटने की नौबत आ गई. अब मैक्सिम की मां ने अस्पताल के खिलाफ 100 मिलियन रूबल (लगभग 10.63 करोड़ रुपये) का मुआवजा मांगते हुए मुकदमा दायर कर दिया है.
काफी समय झेली तकलीफ
कई महीनों तक मैक्सिम ने असहनीय दर्द सहा. फिर एक दिन दर्द इतना विकराल हो गया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां जांच में पता चला कि उसका यूरेटर पूरी तरह बंद हो चुका है, जिससे किडनी वेस्ट हटाने में असमर्थ हो गई. डॉक्टरों ने बैक में पंक्चर करके एक ट्यूब डालकर यूरिन ड्रेन किया. लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं हुई. मार्च में एक अन्य क्लिनिक में भर्ती होने पर एक्स-रे से चौंकाने वाला खुलासा हुआ—सर्जरी के दौरान उसकी बॉडी के अंदर दो ट्यूबें छूट गई थी. इन ट्यूबों ने मैक्सिम के शरीर में जटिलताएं पैदा कर दी थी जिससे उसकी किडनी पर भारी दबाव पड़ रहा था. दूसरे अस्पताल के सर्जनों ने तुरंत दूसरी सर्जरी की और ट्यूबें सफलतापूर्वक निकाली. लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. मैक्सिम अब जीवन भर ब्लड प्रेशर की दवाइयां लेने को मजबूर है, स्कूल नहीं जा पा रहा और भविष्य में किडनी ट्रांसप्लांट का खतरा मंडरा रहा है.
मां को चाहिए इंसाफ
मैक्सिम की मां ने इस लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया. उन्होंने वकील के साथ मिलकर यूरोपियन मेडिकल सेंटर के खिलाफ सिविल कोर्ट में केस दायर किया है. मुवावजे की मांग में उन्होंने पहले ही खर्च हो चुके 3 मिलियन रूबल (लगभग 31.8 लाख रुपये) का जिक्र किया, जो इलाज पर गए थे. मां ने कहा, “मेरा बेटा एक सामान्य जीवन जीने का हकदार है. अस्पताल की गलती ने उसे अपंग बना दिया. हम 100 मिलियन रूबल मांग रहे हैं ताकि उसके भविष्य का ख्याल रख सकें.” लेकिन अस्पताल ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया. क्लिनिक का कहना है कि कोई चूक नहीं हुई और वे मां पर ही 300,000 रूबल (लगभग 3.18 लाख रुपये) का काउंटरसूट कर रहे हैं, जो इलाज के बकाया पैसे हैं. अस्पताल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “हमारी टीम ने सर्वोत्तम प्रयास किया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे.”
About the Author

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
और पढ़ें
Source – News18