Ajab Gajab : बदनाम होकर शाबाशी बटोर रहा अमेठी, सरकार ने थपथपाई पीठ

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 15, 2025, 21:27 IST

Amethi news in hindi : अमेठी में मई महीने की बिक्री ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां पीने-पिलाने वालों की तादाद इतनी हो गई कि 31 दिनों में जिले को 32 करोड़ रुपये मिल गए. इससे वो मंडल में पहले नंबर पर रहा.

हाइलाइट्स

  • अमेठी में शराब की बिक्री ने पुराने रिकॉर्ड तोड़े.
  • मई में 32 करोड़ की शराब बिकी, जिससे 30% अधिक राजस्व मिला.
  • मंडल में प्रथम और प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा.

Ajab Gajab News/अमेठी. शराब को भले ही सेहत के लिए हानिकारक हो, लेकिन अमेठी के शौकीनों के मन में कुछ और है. ये बातें हम नहीं कह रहे, बल्कि सरकार के आंकड़े बता रहे हैं. जिस विभाग को पिछली बार 24 करोड़ का राजस्व मिला, इस बार उसे 32 करोड़ मिल गए. अमेठी जिले में इस बार कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक महीने में ही शराब की इतनी बंपर बिक्री हुई कि विभाग ने भी दांतों तले उंगली दबा ली. इससे आबकारी विभाग को न सिर्फ शासन की तरफ से शाबाशी दी जा रही है, बल्कि मंडल में प्रथम और प्रदेश में सातवें स्थान पर आकर जिले ने परचम लहरा दिया है.

काफी सुविधा मिली

अमेठी जिले में मई महीने के दौरान शराब की खपत ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां शराब पीने के शौकीनों की तादाद इतनी हो गई कि केवल 31 दिनों में जिले में 32 करोड़ रुपये की शराब बिक गई. जिले में प्रतिदिन 1 करोड़ 3 लाख 22 हजार 580 रुपये की शराब पी गई. शादी-विवाह के मौसम में शराब की खूब बिक्री हुई. इससे अमेठी जिले का नाम मंडल में प्रथम और प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा. इसके लिए शासन स्तर से आबकारी विभाग की पीठ थपथपाई गई है. आंकड़े के मुताबिक, पहले जिले में अंग्रेजी शराब की 47 और बीयर की 43 दुकानें थीं, जो अब मिलकर 85 कंपोजिट दुकानों में तब्दील हो गईं. एक ही दुकान से बीयर और शराब दोनों मिलने से उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिली है. इसका बिक्री पर सीधा असर पड़ा.

मई में जहां अमेठी का राजस्व लक्ष्य 24.50 करोड़ रुपये निर्धारित था, विभाग को 32 करोड़ रुपये मिल गए, जो लक्ष्य से करीब 30% अधिक है. जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश आर्य बताते हैं कि यह बड़ी राजस्व प्राप्ति है. एक ही दुकान पर शराब और बीयर मिलने से उपभोक्ताओं को भी काफी राहत मिली है. अवैध कच्ची शराब पर पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. जिस तरीके से शासन का निर्देश होगा, आगे भी उसी तरीके से नियमानुसार बिक्री कराई जाएगी.

homeajab-gajab

Ajab Gajab : बदनाम होकर शाबाशी बटोर रहा अमेठी, सरकार ने थपथपाई पीठ

और पढ़ें

Source – News18