Funny Jokes: बच्चे से शख्स ने पूछा पापा का नाम, लड़के ने दिया ऐसा जवाब

चुटकुले हमें हंसाने-गुदगुदाने के काम तो आते हैं, साथ ही मन भी हल्का करते हैं. इसलिए हम आपके लिए ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं जिन्हें पढ़कर आप खुद का तो मूड लाइट कर ही सकते हैं, साथ ही दूसरों का भी कर सकते हैं. तो यहां पढ़िए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स और लगाइए जमकर ठहाके.

1. चिंटू- “मम्मी, एक कुत्ता पाल लेते हैं!”
मम्मी- “तू है तो सही, अब हम एक और अफोर्ड नहीं कर सकते!”

2. टीचर- “पवन तुम क्लास में इतना शोर क्यों कर रहे हो?
पवन- “…क्योंकि “सावन का महीना…पवन करे शोर!”

3. टीचर- “पक्षियों की नजर तेज होती है या मनुष्यों की?
चिंटू- “पक्षियों की.”
टीचर- “वो कैसे?”
चिंटू- “…क्योंकि उन्हें मैंने कभी चश्मा लगाए हुए नहीं देखा.”

4. भाई बहन का रिश्ता ही अलग होता है.
एक दूसरे को किडनी दे देंगे…लेकिन टी वी का रिमोट नहीं!

5. चिंटू से एक आदमी ने पूछा- “बेटा, आपके पापा का क्या नाम है?”
चिंटू- “अंकल, अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने, बस प्यार से पापा ही कहता हूं.”

6. मम्मी अपने बच्चों से- “जो मेरी सारी बात मानेगा और जरा सा भी उल्टा जवाब नहीं देगा उसको मैं गिफ्ट दूंगी.”
बच्चे- “लो कर लो बात इस तरह तो सारे गिफ्ट पापा ही ले जायेंगे.”

7. घरवालों की नज़रों में भले ही आप कितने भी निकम्मे और नालायक इंसान हों, लेकिन चुनाव आयोग वाले आपको हमेशा जिम्मेदार नागरिक बताते हैं.

8. एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल में एडमिशन लिया.
टीचर- “तुम्हारा नाम क्या है?”
लड़का- “रहीम…”
टीचर- “अब तुम भारत में हो, इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम राम रखते है.”
लड़का घर पहुंचा.
मां- “पहला दिन कैसा रहा रहीम?”
लड़का- “मैं अब भारतीय हूं और आगे से मुझे राम कहकर पुकारना.”
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी. शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा.
टीचर- “क्या हुआ राम?”
लड़का- “मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद ही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया!”

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसलिए हम आपको ये पढ़ा रहे हैं. हमारा मकसद केवल आपको हंसाना है. किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

Source – News18