Viral: जंगल में दोस्तों के साथ नहा रहा था शख्स, अचानक सांप ने किया हमला!
Last Updated:July 06, 2025, 21:15 IST
जंगल में नदी के पास कुछ लोग थे. अचानक एक सांप ने हमला किया. एक व्यक्ति बाल-बाल बचा. वीडियो में लिखा है, “कभी भी किसी भी माहौल में कुछ तरह के जानवर हमेशा हमला कर देते हैं. ऐसे में हर जगह सावधानी बहुत जरूरी है. य…और पढ़ें

सांप के लपकते ही लड़का भी तेजी से भागता दिखाई दिया. (तस्वीर: X video grab)
सांप ने काटा या..
वीडियो में दिखाया गया है. एक व्यक्ति नदी में था. सांप ने उसे पकड़ लिया. लेकिन वह बाल-बाल बचा. वीडियो में लिखा है, “Never get too comfortable in any environment.” इसका मतलब है कि किसी भी वातावरण में ज्यादा लापवाह की तरह आराम में न हों. घटना सिखाती है. जंगल में सावधानी बरतनी चाहिए. सांप कहीं भी हो सकते हैं. लोग नदी में मस्ती कर रहे थे. वे सोच रहे थे कि सब ठीक है. लेकिन सांप ने अचानक हमला किया.
लेकिन लड़के ने सांप से लड़ाई लड़ी. वह नदी में कूद कर दूसरी तरफ से बाहर आया. उसके दोस्तों ने मदद की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसको देखकर चौंक गए है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा सबक है. जंगल में सांप का हमला आम बात है. लेकिन यह वीडियो हमें सिखाता है कि कैसे सावधानी बरतनी चाहिए.
जंगल में नदी के पास कुछ लोग थे. अचानक एक सांप ने हमला किया. एक व्यक्ति बाल-बाल बचा. वीडियो में लिखा है, “कभी भी किसी भी माहौल में कुछ तरह के जानवर हमेशा हमला कर देते हैं. ऐसे में हर जगह सावधानी बहुत जरूरी है. यह वायरल वीडियो शायद यही सबक दे रहा है.
कुदरत में चौकन्ना रहना चाहिए
लोगों ने कहा कि यह वीडियो हमें जंगल की सच्चाई दिखाता है. यहां हर पल खतरनाक हो सकता है. यह घटना हमें यह भी सिखाती है कि कुदरत में हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए. किसी भी वातावरण में ज्यादा आराम में रहते हुए लापावह न हों. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे सांप ने अचानक हमला किया. लड़के ने अपनी जान बचाई.
इस वीडियो को एक्स पर यूज़र @Asarailu_ ने शेयर किया है. इसे अब तक एक करोड़ 52 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं 42 हजार लोगों ने लाइक किया है. वबीं 789 लोगों ने इस पर कमेट भी किए हैं. लोगों ने कहा कि यह वीडियो एक बड़ा सबक है. हमें कुदरत के प्रति सम्मान् रखना चाहिए. जंगल में सांप का हमला हमें यह सिखाता है कि कैसे सावधानी बरतनी चाहिए. यहां हर पल खतरनाक हो सकता है.
कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने लड़के की तारीफ की है जिसने मौके पर बहुत फुर्ती से काम लिया. कई लोगों ने वीडियो के कैप्शन को दोहराया है जिसमें लिखा है कि वह काफी नजदीकी मामला था. एक यूजर ने यह भी लिखा कि लड़के को असल में सांप ने काट लिया था. शायद सांप ही जहरीला नहीं था. कई यूजर्स ने दावा किया कि लड़के को सांपने काट ही लिया था. तो कई इसे गलत बताते नजर आए.
About the Author

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18