घर में आती थी अजीब आवाज! ओझा के पास पहुंचा परिवार, फिर आत्मा ढूंढने आए अस्पताल
Last Updated:June 14, 2025, 21:03 IST
Anokhi Khabar: गुजरात के दाहोद अस्पताल में मध्य प्रदेश का एक परिवार आत्मा को घर लाने के लिए शव के साथ ओझा लेकर पहुंचा. ओझा ने अस्पताल में अनोखा अनुष्ठान किया. घटना ने इलाके में हलचल मचा दी.

ओझा ने वहां तेज आवाज में मंत्रोच्चार शुरू किया और कहा कि आत्मा ने आम, अंगूर और पानी मांगा है.
हाइलाइट्स
- गुजरात के दाहोद अस्पताल में तांत्रिक अनुष्ठान हुआ.
- मध्य प्रदेश का परिवार आत्मा को घर लाने शव के साथ पहुंचा.
- ओझा ने आत्मा को मुक्त करने का दावा किया.
न्यूज18 गुजराती
Anokhi Khabar: विज्ञान के जमाने में भी अंधविश्वास कैसे लोगों के दिलो-दिमाग पर राज करता है, इसकी ताजा मिसाल गुजरात के दाहोद अस्पताल में देखने को मिली. मध्य प्रदेश के एक परिवार ने अपने रिश्तेदार की आत्मा को घर वापस ले जाने के लिए छह महीने पहले मर चुके शख्स का शव फिर से अस्पताल पहुंचा दिया और पूरे अस्पताल में एक अनोखा तांत्रिक अनुष्ठान किया.
इसी ‘गुरुमंत्र’ पर भरोसा कर परिवार शव के अवशेष लेकर फिर से दाहोद अस्पताल पहुंचा. ओझा ने वहां तेज आवाज में मंत्रोच्चार शुरू किया और कहा कि आत्मा ने आम, अंगूर और पानी मांगा है. अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के परिजन ये सब देखकर हैरान रह गए.

ओझा के मुताबिक इस अनुष्ठान के बाद आत्मा को मुक्त कर परिवार के साथ घर भेजा गया.
आधुनिक अस्पताल में तांत्रिक अनुष्ठान देख सब दंग
हैरानी की बात यह है कि जिस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा से जिंदगियां बचाई जाती हैं, वहां इस तरह का अंधविश्वास देखना हर किसी के लिए झटका था. ओझा के मुताबिक इस अनुष्ठान के बाद आत्मा को मुक्त कर परिवार के साथ घर भेजा गया.
जैसे ही ये खबर अस्पताल से बाहर निकली इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. कोई इसे अंधविश्वास बता रहा है तो कोई आत्मा और अलौकिक शक्तियों पर भरोसा जता रहा है. एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है कि विज्ञान और आस्था के बीच की खाई कब और कैसे पाटी जाएगी?
नोट: न्यूज18 हिंदी इस घटना से जुड़ी किसी भी मान्यता या अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता. हमारा मकसद सिर्फ घटना की जानकारी देना है.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18