जादू टोने का मक्का है ये द्वीप, हर जगह हैं आत्माएं, लाज करवाने आते हैं लोग!

Written by:

Last Updated:March 07, 2025, 12:49 IST

सिकिउजोर, जिसे जादू-टोना का मक्का कहा जाता है, अपनी कुदरती खूबसूरती और भूत-प्रेत, जादू-टोने से इलाज के लिए मशहूर है. यहां के चिकित्सक पैसे नहीं लेते और लोग दूर-दूर से इलाज के लिए आते हैं.

जादू टोने का मक्का है ये द्वीप, हर जगह हैं आत्माएं, लाज करवाने आते हैं लोग!

द्वीप में दूर-दूर से लोग यहां जादू टोने और अन्य तरह की अलौकिक चिकित्सा के लिए आते हैं. (तस्वीर: Instagram)

दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जिन्हें भूतों का घर या भूतों का अड्डा तक माना जाता है. कुछ शहर तो भूतहा शहरों के नाम से भी जाने जाते हैं. पर क्या आपने ऐसी जगह केबारे में सुना है जिसे  जादू-टोना के मक्का के नाम से जाना जाता है. लोग यहां इलाज के लिए आते हैं तो कुछ लोग अपने पूर्वजों से बातचीत करने के लिए आते हैं. सिकिउजोर की अपनी जन्नत जैसी कुदरती खूबसूरती है. लेकिन यहां भूत प्रेत, जादू टोने से हर रोग का इलाज, आदि दुनिया में ज्यादा मशहूर है और यहां लोग दूर दूर से अपना इलाज कराने आते हैं.

कम लोग आते हैं यहां
कुदरती सुंदरता होने के बावजूद यहां पर टूरिज्म बहुत फला फूला नहीं है. आसापास के द्वीपों से लोग यहां आने से घबराते हैं. हाल ही में स्पेनिश इन्फ्लूएंसर रूबेन होलगादो यहां के एक पुराने रिसॉर्ट में मेहमान बन कर आए तो उन्होंने पाया कि रेनोवेशन से गुजर रहे इस रिसॉर्ट में वे अकेले मेहमान थे. रिसॉर्ट एक महल की तरह तो बहुत बड़ा था, लेकिन उसमें कुछ था नहीं. टिकटॉक पर उनके वीडियो खास वायरल हुए हैं.

Mecca of witchcraft and folk healing, Amazing Island, Haunted Places, Supernatural Healing, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

स्थानीय लोगों को मानना है कि यहां के हर नाजरे में आत्माओं का वास है. (तस्वीर: Instagram)

आत्माएं और भूत प्रेत
यहां के लोगों को आत्माओं और भूत प्रेत में सहज विश्वास है. बीबीसी के मुताबिक यहां के लोकल गइड लुईस नाथनियल बोरोंगन कहा कहना है कि सिकिउजोर में बुरी आत्माएं हर जगह पर हैं. वे झरनों, जंगलों और समुंदरों तक में हैं. अगर उन्हें छेड़ा गया तो वे बीमारी, शाप यहां तक मार कर भी बदल लेती हैं. लेकिन यह केवल मान्यता तक ही सीमित नहीं है.

इलाज के खास तरीके
यहां के भूत प्रेत के अलावा यहां जादू टोना और उसका उपचार खास तौर से दुनिया भर में मशहूर है. यह एक खास तरह की चिकित्सा पद्धति है जिसमें जादू टोने और जड़ी बूटियों को अनोखा संगम है. इसे स्थानीय लोगों के अलावा कैथोलिक धर्म को मानने वाले  स्पेनिश यात्रियों ने शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटे बंदर के पीछे पड़ गए थे अपने ही पाले हुए कुत्ते, मुश्किल से बचाई महिला ने उसकी जान

इलाज के लिए आते हैं लोग
दूर दूर से आने वाले लोग कई तरह के सेहत संबंधी समस्याओं के हल के लिए आते हैं. और उन्हें यहां के स्थानीय कुतरती और अन्य चिकित्सा पद्धतियों पर खासा विश्वास है. लेकिन यहां के भूत प्रेतों को भी खौफ कम नहीं है. यहां चिकित्सक अपने इसाज के लिए पैसे नहीं लेते हैं.

homeajab-gajab

जादू टोने का मक्का है ये द्वीप, हर जगह हैं आत्माएं, लाज करवाने आते हैं लोग!

और पढ़ें

Source – News18