बस में बैठी थी महिला से लड़के को हुआ प्यार, इजहार करते ही दिखा दी ‘वो’ ऊंगली!


प्यार वो खूबसूरत बंधन है, जो न उम्र न देखता है और ना ही सूरत. बस दिल से दिल मिलते हैं और दो दिल साथ हो जाते हैं. इसके बाद तो जीवनभर का साथ होता है. लेकिन आमतौर पर प्यार की तलाश में लोग काफी समय लेते हैं. लेकिन कई बार लोगों को पहली नजर में ही प्यार हो जाता है. ऐसे में कुछ लोग तुरंत प्यार का इजहार करते हैं, तो कुछ लोग सोचते ही रह जाते हैं. पहली नजर के प्यार में इजहार का तरीका भी कई बार अजीब होता है. तो कई बार लोगों का दिल जीत लेता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बस में बैठी एक महिला को देखते ही लड़के को चलते-चलते प्यार हो गया. इसके बाद उसने तुरंत इजहार भी किया, लेकिन महिला ने उसे ‘वो’ वाली ऊंगली दिखा दी.
अब आप सोच रहे होंगे कि वो वाली ऊंगली से क्या मतलब? तो आइए, हम आपको बतलाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बस खड़ी है, जिसके अंदर खूबसूरत महिला बैठी हुई है. वो अपने धुन में खोई है. उसे देखते ही बाहर खड़े एक लड़के को शायद पहली नजर का प्यार हो जाता है. ऐसे में वो लड़का उस खिड़की के पास पहुंचता है. बाहर ठंड का मौसम है. ऐसे में लड़का अपने मुंह से भाप निकालता है, जो लड़की के सामने खिड़की के शीशे पर जाता है. इसके बाद लड़का खिड़की पर दिल का चित्र बना देता है. लड़की अंदर से मुस्कुराती है. लेकिन इसके बाद जो वो करती है, लड़के का दिल ही टूट जाता है.
दरअसल, लड़के के इस प्रपोजल से महिला खुश हो जाती है, लेकिन तुरंत ही वो अपनी वो वाली ऊंगली दिखाती है, जिसमें उसने इंगेजमेंट रिंग पहन रखा है. लड़की उस अंगुठी को दिखाकर लड़के को बतला देती है कि वो पहले से ही रिलेशनशिप में है. लेकिन इस दौरान लड़की का मुस्कान वाकई में बेहद खूबसूरत था. हालांकि, लड़की का अंगूठी देखकर लड़के का दिल ही टूट गया होगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे @volkan_saracbasi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 35 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि ये रूस, उज्बेकिस्तान, तुर्की या यूक्रेन का होगा.
वीडियो पर कमेंट करते हुए मेसत देदिक नाम के शख्स ने लिखा है कि लड़की बहुत प्यारी और विनम्र और दयालु है. इसकी मुस्कान भी बेहद खूबसूरत है. एगेमन मेहमत इस्कान नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि लड़की ने इतना जरूर सोचा होगा, “काश मेरी उंगली में अंगूठी न होती.” प्रिंसेस अन्नेसी ने लिखा है कि लाजवाब है उस लड़की की खूबसूरती. एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि मैं ऐसी महिलाओं का और ज्यादा सम्मान करने लग जाता हूं, जो अपनी शादी के बारे में छुपाती नहीं, बल्कि गर्व से लोगों को बतलाती हैं. वहीं, डैनी गुएरेरो नाम के यूजर ने लिखा है कि वीडियो शेयर करने वाला पक्का उसका पति होगा. वैसे मैं कमेंट में उसे यह कहना चाहता हूं कि उसकी पत्नी बहुत अच्छी है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 06:26 IST
Source – News18

