देखिए मार्स का 360 डिग्री व्यू, NASA का वीडियो देख चकित हुए लोग!

Written by:

Last Updated:April 06, 2025, 15:02 IST

वीडियो को स्पेस एजेंसी नासा के रोवर ने रिकॉर्ड किया है. इसमें आप मंगल ग्रह की धरती का नज़ारा देखेंगे, जो हमारी धरती से काफी अलग है.

देखिए मार्स का 360 डिग्री व्यू, NASA का वीडियो देख चकित हुए लोग!

मंगल ग्रह का 360 डिग्री व्यू देखिए. (Credit- X/ @wonderofscience)

जिस तरह समंदर की गहराई में बहुत से राज़ छिपे हैं, उसी तरह से अंतरिक्ष की दुनिया में भी बहुत सी अच्छी चीज़ें हैं, जिनके बारे में हमें आज तक पता नहीं है. हालांकि विज्ञान की पहुंच यहां तक है, लेकिन अब भी कुछ रहस्य ऐसे हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिक ज्यादा से ज्यादा जानने में जुटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही रहस्य है अलग-अलग ग्रहों का वातावरण, जो धरती से काफी अलग है.

विज्ञान ये जानने में जुटा है कि धरती की तरह और भी किसी ग्रह पर हवा-पानी या ऐसी परिस्थितियां हैं क्या कि वहां जीवन जिया जा सके. आपने पृथ्वी की ज़मीन देखी होगी, जो काफी हरी-भरी है. इससे उलट आज आप मंगल ग्रह की ज़मीन के दर्शन कर लीजिए. कहां वैज्ञानिक वहां बस्तियां बसाने के ख्वाब देख रहे हैं और यहां तो सिर्फ और सिर्फ धूल और पत्थर दिख रहे हैं.

ज़रा देख लीजिए मंगल का नज़ारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोवर मंगल ग्रह की सतह पर मौजूद है और आसपास की ज़मीन का वीडियो कैप्चर कर रहा है. सतह का 360 डिग्री व्यू देखने के बाद आप देखेंगे कि हर तरफ लाल रंग की मिट्टी दिख रही है और बड़े-बड़े पत्थर मौजूद हैं. यहां हवा-पानी का कोई निशान नहीं है. यहां तक कि रोवर के पहियों के निशान भी वैसे ही हैं क्योंकि हवा नहीं है. ये व्यू Navcam of the NASA Perseverance रोवर ने लिया है, जो 5 अप्रैल, 2023 में लिया गया.

लोगों की प्रतिक्रिया है मज़ेदार
ये वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के @wonderofscience नाम के अकाउंट से साझा हुआ है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और पसंद भी किया है. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूज़र ने इसे बंजर कहा तो एक ने मौत की घाटी. यहां तक कि एक यूज़र ने तो ये तक कह दिया- यहां बस्तियां बसाने की सोच रहे हैं, वहां कुछ है ही नहीं.

homeajab-gajab

देखिए मार्स का 360 डिग्री व्यू, NASA का वीडियो देख चकित हुए लोग!

और पढ़ें

Source – News18