अमेरिकी बच्चे ने हिंदी में की बात, एक्सेंट पर रीझ गई पब्लिक, लुटाया जमकर प्यार

Written by:

Last Updated:March 19, 2025, 13:25 IST

बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बहुत ही प्यारी आवाज़ में हिंदी में बात कर रहा है. उसके एक्सप्रेशन और एक्सेंट किसी का भी दिल जीत लेगा.

अमेरिकी बच्चे ने हिंदी में की बात, एक्सेंट पर रीझ गई पब्लिक, लुटाया जमकर प्यार

अमेरिकन बच्चा बोल रहा है हिंदी. (Credit- Instagram/kristenfischer3)

आपने देखा होगा कि आजकल अपने देश में भी ज्यादातर लोग बच्चों से अंग्रेज़ी में ही बात करते हैं. वे उनसे हिंदी में बात नहीं करते ताकि उनकी इंग्लिश अच्छी हो जाए. हालांकि इस वक्त एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकन मां अपने छोटे से बच्चे से हिंदी में बात कर रही है और बच्चा भी इसे समझकर बिल्कुल परफेक्ट जवाब दे रहा है.

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर क्रिस्टन फिशर पिछले कुछ समय से भारत में रह रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बहुत ही प्यारी आवाज़ में हिंदी में बात कर रहा है. उसके एक्सप्रेशन और एक्सेंट किसी का भी दिल जीत लेगा. आप भी उसकी तोतली भाषा में हिंदी ज़रूर सुनिए.

बच्चे की हिंदी, जीत लेगी दिल
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि मां से बच्चा पानी मांगता है. यहां पर वो वॉटर के बजाय पानी ही कहता है. फिर वो अपनी मां को खिलौने का डिब्बा देकर कहता है- “मम्मी खोलो”. इतना ही नहीं वो एक्सप्रेशन के साथ बोलता है – क्या हुआ? मां ने दिल को छू लेने वाले वीडियो को कैप्शन देते हुए, लिखा है- ‘मेरी अमेरिकी बच्ची का हिंदी बोलना हमेशा सबसे प्यारी चीज़ों में से एक रहेगा. मुझे यकीन नहीं होता कि वह कितना कुछ समझ और बोल सकती है.’

लोगों ने दिल खोलकर लुटाया प्यार
वीडियो को क्रिस्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट kristenfischer3 से शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. इस पर कमेंट करने वालों ने बच्चे पर खूब प्यार लुटाया है. एक यूज़र ने लिखा -मुझे आपके बच्चे और उसकी बोली जाने वाली हिंदी से प्यार हो रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा- “क्या हुआ” सबसे बढ़िया है. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि वो उसे पूरे दिन ही सुन सकते हैं.

homeajab-gajab

अमेरिकी बच्चे ने हिंदी में की बात, एक्सेंट पर रीझ गई पब्लिक, लुटाया जमकर प्यार

और पढ़ें

Source – News18