चचेरे भाई से ही प्यार कर बैठी महिला, पति से तलाक के बाद कर ली शादी, फिर…
Last Updated:September 05, 2025, 06:30 IST
एक महिला को बचपन से ही अपने चचेरे भाई से प्यार था, तो घरवालों ने दोनों को दूर कर दिया. इस बीच दोनों की शादी हो गई, बच्चे हुए, फिर तलाक भी हो गया. तब दोबारा दोनों भाई-बहन एक-दूसरे के नजदीक आए और शादी कर ली. फिर …और पढ़ें

सात साल की उम्र में एक बार जब वे दोनों अलमारी में छिपकर किस कर रहे थे, तभी माइकल के छोटे भाई ने उन्हें देख लिया. इस घटना के बाद उन्हें लगा कि उन्होंने कुछ गलत किया है. लेकिन माइकल ने उसी दिन एंजेला की मां से कहा कि वह बड़े होकर उसी से शादी करेगा. एंजेला की मां ने तब उन्हें सिर्फ अच्छे दोस्त बने रहने की सलाह दी थी. जब वे दस साल के हुए तो परिवार ने उन्हें जानबूझकर एक-दूसरे से दूर रखना शुरू कर दिया, क्योंकि वे उनके इस रिश्ते से असहज महसूस कर रहे थे. 12 भाई-बहनों में सबसे बड़ी एंजेला एक बड़े मॉर्मन परिवार से ताल्लुक रखती थीं, उन्हें उनकी मां ने भी माइकल के आसपास रहने पर डांटा था. उनके पिता की नौकरी की वजह से उन्हें अक्सर विदेश जाना पड़ता था, जिससे वे कई सालों तक एक-दूसरे से दूर रहे. हालांकि, एंजेला को आज भी वह पल याद है जब उन्होंने और माइकल ने पाइप क्लीनर से अंगूठियां बनाई और एक-दूसरे को पहनाई थीं. लेकिन सालों बाद जब वे 17 के हुए, तो अपनी दादी के घर पर मिले, जहां उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं.

हालांकि, कुछ सालों बाद एंजेला और माइकल दोनों ने किसी और से शादी कर ली. एंजेला के तीन बच्चे भी हुए. लेकिन दोनों की शादी टूट गई और वे तलाकशुदा हो गए. 2018 में फेसबुक पर उनकी मुलाकात माइकल से फिर हुई. दोनों ने ऑनलाइन बातचीत शुरू की और पता चला कि दोनों तलाकशुदा हैं और यूटा में ही रहते हैं. जल्दी ही दोनों फिर से मिले और उनके बीच प्यार हो गया. उन्होंने शादी करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें पता चला कि यूटा में चचेरे भाई-बहनों की शादी गैरकानूनी है और ऐसा करने पर उन्हें पांच साल तक की जेल हो सकती है. यह जानने के बाद भी उन्होंने पड़ोसी राज्य कोलोराडो में जाकर शादी कर ली, जहां इस रिश्ते के लिए कोई कानूनी सजा नहीं थी. जब उन्होंने अपने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया, तो एंजेला के माता-पिता हैरान रह गए और उनके बच्चे तो पूरी तरह से सदमे में थे. एंजेला ने अपने बच्चों की नाराजगी के बावजूद माइकल के साथ रहने का फैसला किया.
उन्होंने अपनी शादी की खबर पूरे परिवार को देने के लिए फैमिली फेसबुक ग्रुप पर एक किस करते हुए तस्वीर पोस्ट कर दी. इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया. माइकल और एंजेला ने यूटा में चचेरे भाई-बहनों की शादी को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए एक याचिका भी दायर की. 2020 में जेनेटिक जांच कराने के बाद उनका बेटा एरिक पैदा हुआ. हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रही. 2021 में बेटे के जन्म के केवल 14 महीने बाद ही माइकल की मौत हो गई. माइकल कई सालों से ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे और यही उनके दुखद अंत की वजह बनी. माइकल की मौत के बाद एंजेला ने कहा कि वे अपनी प्रेम कहानी शेयर करके अपने दुख से निपट रही हैं. उन्होंने कहा, “यह जानकर सुकून मिलता है कि हमारी तरह और भी लोग हैं, जो अपने चचेरे भाई-बहन के प्यार में पड़ जाते हैं, जहां इसे स्वीकार नहीं किया जाता.”
About the Author
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18

