‘दिल्ली’ का मतलब क्या होता है? कहां से आया ये शब्द, शायद ही जानते होंगे आप!

Written by:

Last Updated:February 10, 2025, 10:04 IST

राजधानी दिल्ली का नाम हम बचपन से सुनते आए हैं. ये नाम थोड़ा सा अलग भी लगता है, जिसे लोग दिल और दिलवालों से जोड़ते हैं. क्या वाकई दिल्ली का नाम दिलवालों की वजह से पड़ा या इसका मतलब कुछ और है? चलिए आज इसके बारे म…और पढ़ें

'दिल्ली' का मतलब क्या होता है? कहां से आया ये शब्द, शायद ही जानते होंगे आप!

दिल्ली शब्द कहां से आया?

हमारे आसपास बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं, जिनके बारे में हम बचपन से ही सुनते आए हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी तथ्य हैं, जिन्हें हम सुनकर नज़रअंदाज़ भी कर देते हैं और इस पर ध्यान ही नहीं देते कि इसका मतलब क्या होता है. ऐसे ही भारत की राजधानी के तौर पर नई दिल्ली को सभी जानते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर दिल्ली को दिल्ली कहते क्यों हैं?

राजधानी दिल्ली का नाम हम बचपन से सुनते आए हैं. ये नाम थोड़ा सा अलग भी लगता है, जिसे लोग दिल और दिलवालों से जोड़ते हैं. क्या वाकई दिल्ली का नाम दिलवालों की वजह से पड़ा या इसका मतलब कुछ और है? यहां इतने सालों तक मुगलों ने राज किया और फिर अंग्रेज़ों ने लेकिन इसका नाम किसी मुगल बादशाह या अंग्रेज़ी अफसर के नाम पर क्यों नहीं पड़ा. चलिए आज इसके बारे में ही जानते हैं.

‘दिल्ली’ का अर्थ क्या होता है?
इस बारे में भी अलग-अलग मत हैं. जो सबसे ज्यादा स्वीकार्य मत है, उसके मुताबिक इतिहासकार मानते हैं कि राजा ढिल्लू ने 800 ईसा पूर्व के आसपास दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में अपना शहर बसाया. उन्हें प्यार से धिल्लू और दिलू भी कहा जाता था. उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम ढिल्ली या दिल्ली रखा गया है. जहां उन्होंने ये शहर बसाया, वहीं आगे चलकर कुतुबमीनार बनाई गई. वहीं कुछ इतिहासकार मानते हैं कि तोमरवंश के राजा ने इस जगह के दिल्ली ट्राएंगल वाले हिस्से को मिलाकर अनंगपुर बनाया. बाद में इसे 10 किलोमीटर आगे करके इसका नाम लाल कोट रखा, जो करीब सौ साल तक रहा. जब 1164 में पृथ्वीराज चौहान ने यहां कई किलों का निर्माण कराया और इस शहर को किला राय पिथोरा कहा गया. वहीं कुछ लोग ये भी मानते हैं कि दिल्ली शब्द दहलीज़ या देहली से लिया गया है, जिसका मतलब प्रवेश द्वार होता है.

प्राचीन नाम था इंद्रप्रस्थ
हम सभी जानते हैं कि दिल्ली का प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ था, जो आज भी यहां के एक इलाके का नाम है. ये नाम महाभारत काल में इस जगह को मिला, जब पांडवों ने श्रीकृष्ण के कहने पर स्वर्ग के राजा इंद्र और भगवान विश्वकर्मा की मदद से इसे बनाया था. इंद्र के ही नाम पर इसे इंद्रप्रस्थ कहा गया. इसके बाद इसका इतिहास सीधा राजा ढिल्लू के राज से शुरू होता है, जिसे कुछ इतिहासकारों के मुताबिक ‘दिल्हीका’ कहा गया, जो बाद में दिल्ली हो गया. ये मध्यकाल के सात सबसे बड़े शहरों में से एक हुआ करता था. अंग्रेज़ी में भी इसे Delhi संभवत: दिल्हीका नाम की वजह से ही कहते हैं.

(डिस्क्लेमर: इस लेख को News18 हिंदी की ओर से सिर्फ जानकारी के मकसद से प्रकाशित किया गया है. इससे संबंधित सूचना को इंटरनेट के अलग-अलग स्रोतों से एकत्रित किया गया है.)

homeajab-gajab

‘दिल्ली’ का मतलब क्या होता है? कहां से आया ये शब्द, शायद ही जानते होंगे आप!

और पढ़ें

Source – News18