दुल्हन की हुई एंट्री, कैमरामैन बनाने लगा वीडियो, सबके सामने होना पड़ा शर्मिंदा
Last Updated:May 08, 2025, 18:10 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @dsg.dev.yt पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक हैरान करने वाला, मगर मजेदार वाकया देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक शादी का दृश्य दिखाया गया है.
वीडियो बनाते-बनाते शादी में गिरा कैमरामैन. (फोटो: Instagram/dsg.dev.yt)
शादी-ब्याह में कैमरामैन का काम उतना ही जरूरी होता है, जितना रिश्तेदारों का. एक बार को लोग रिश्तेदारों को न बुलाएं, पर कैमरामैन को बुलाना नहीं भूलते. कैमरामैन भी इस बात को बखूबी समझते हैं, इस वजह से बढ़-चढ़कर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं. पर कभी-कभी उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ता है, जैसे इस कैमरामैन को होना पड़ा. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैमरामैन शादी में दुल्हन की एंट्री का वीडियो बना रहा था, तभी महफिल में सबके सामने उसे शर्मिंदा होना पड़ा क्योंकि उसके साथ एक हादसा हो गया.
इंस्टाग्राम अकाउंट @dsg.dev.yt पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक हैरान करने वाला, मगर मजेदार वाकया देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक शादी का दृश्य दिखाया गया है. दुल्हन की एंट्री हो रही है, उसके रिश्तेदार उसे जयमाल के लिए स्टेज तक ले जा रहे हैं. ऐसे मौके पर जाहिर है कि कैमरामैन ज्यादा ही सक्रीय हो जाता है क्योंकि उसे अच्छे शॉट चाहिए होते हैं.
कैमरामैन गिरा धड़ाम!
इस वीडियो में भी दिख रहा है कि कैमरामैन, अपना कैमरा लेकर वीडियो बनाने के लिए दौड़ पड़ता है. वो दुल्हन के साथ-साथ पीछे-पीछे चलने लगता है मगर उसका ध्यान पीछे नहीं जाता, जहां डस्टबिन रखा रहता है. बस फिर क्या था, वो उसी डस्टबिन से टकराकर नीचे गिर जाता है और साथ में डस्टबिन के अंदर रखी सारी प्लेटें भी बाहर आ जाती हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 31 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- कैमरा मैंने कुछ ज्यादा ही फोकस दे दिया. एक ने कहा- देहात में अक्सर शादियों में ऐसा ही होता है. एक ने कहा- कैमरामैन की लाइफ आसान नहीं है मित्र. एक ने कहा कि शादी के वीडियो में ये क्लिप भी जरूर आनी चाहिए.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18

