दूल्हे की तरह सजकर घोड़ी पर आई दुल्‍हन, पर‍िवार ने बताई बड़ी वजह

चूरू. म्हारी छोरियां के छोरा से कम है के… ये डायलॉग तो सुना होगा आपने. ये छोटी सी टैग लाइन राजस्थान में कई मायने रखती है. राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में शादियों के दौरान बिंदौरी की रस्में निभाई जाती हैं.  इसी रस्म की कड़ी में लड़का घोड़ी पर बैठता है और दुल्‍हन से शादी करने पहुंचता है. लेक‍िन चूरू के एक परिवार ने कुछ नया क‍िया है. इन्‍होंने अपनी बेटी को ही घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकाली है. शहर के वार्ड 6 निवासी मनोज कुमार सैनी ने समाज में बेटा-बेटी एक समान का संदेश देकर घोड़ी पर बिटिया मोनिका सैनी को बैठाकर भेदभाव नहीं करने का संदेश दिया है. शादी-विवाह में शिरकत करने पहुंचे रिश्तेदार भी बिटिया की बिंदौरी में शाम‍िल हुए.

ग्रेजुएट मोनिका सैनी के भाई यश सैनी बताते है मोनिका चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर है मोनिका से एक बड़ी और एक छोटी बहन है. मोनिका की 16 नवंबर को रतनगढ़ के हेमंत सैनी के साथ शादी है घर, परिवार के सब लोगो ने बैठकर बेटा, बेटी के भेद को मिटाने के उद्देश्य से मोनिका की घोड़ी पर बंदोरी निकालने का सामूहिक निर्णय लिया और मोनिका को दूल्हे की तरह सजा कर घोड़ी पर बैठाकर पूरे मोहल्ले में उसकी डीजे पर बंदोरी निकाली. बेटी को घोड़ी पर बैठे देख मोहल्लेवासियों ने भी जगह,जगह मोनिका का स्वागत किया.

बता दें क‍ि इससे पहले भी राजस्‍थान में कई बार ऐसा हुआ है, ज‍िसमें दुल्‍हन खुद घोड़ी पर बैठकर अपने दुल्‍हे से म‍िलने पहुंची है. समय बदल रहा है और इस बदलाव के साथ लोग अब लड़के और लड़की के साथ होने वाले भेदभाव को भी कम कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 19:56 IST

Source – News18