फिल्म की शूटिंग में असली एक्सिडेंट! गलत एंगल से पलटी कार

ऐसे कई निर्देशक होते हैं, जिन्हें अपनी फिल्मों में खतरनाक एक्सिडेंट्स, गाड़ियों का पलटना, चेज़ सीन आदि दिखाना बहुत पसंद होता है. जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी को ही ले लीजिए. रोहित की फिल्मों में अक्सर गाड़ियां उड़ती और पलटती हुई नजर आ जाती हैं. बड़े पर्दे पर ऐसे सीन बेहद रोमांचक लगते हैं, पर शूटिंग के दौरान इन्हें करना काफी खतरनाक भी होता है. हाल ही में एक शूटिंग का वीडियो वायरल (Car accident shooting video) हो रहा है, जिसमें एक कार को पलटते दिखाया गया है. पर शूटिंग में एक बड़ा हादसे होते-होते टल गया क्योंकि गाड़ी गलत एंगल से पलट गई और कैमरामैन से चंद इंच दूर आकर गिरी.
इंस्टाग्राम अकाउंट @faizrider_official पर हाल ही में एक वीडियो (Film shooting car accident video) पोस्ट किया गया है, जो किसी फिल्म की शूटिंग का है. ये किस फिल्म की शूटिंग का है, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, मगर इस वीडियो को देखकर आपको समझ आएगा कि फिल्में बनाना, खासकर एक्शन सीन को शूट करना कितना मुश्किल काम है.
शूटिंग के दौरान एक्सिडेंट का सीन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खाली सड़क नजर आ रही है, जिसपर बीच में कुछ बोरियां रखी हैं. दूर से स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार में उन बोरियों के पास आती दिखती है. जैसे ही वो बोरी से टकराती है, कार पलट जाती है और हवा में उड़ते हुए कैमरामैन और सामने खड़े क्रू के बाकी सदस्यों की ओर फिसलते हुए आने लगती है. शायद क्रू ने इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि कार उनके इतने नजदीक आ जाएगी, इस वजह से बचने के लिए बाकी लोग लड़खड़ाते हुए वहां से भागने लगते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, कैमरामैन नहीं मरता. एक ने कहा कि क्रिस्टोफर नोलन के फिल्मिंग स्टाइल को टक्कर दे रहे हैं. एक ने कहा कि इतनी कोशिशों के बाद अगर कैमरामैन बटन दबाना भूल जाता तो क्या होता!
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 20:11 IST
Source – News18