बचपन से जिसे कहती थी चाचा, जवान होते उसे बनाया बॉयफ्रेंड, उम्र जान होगी हैरानी

Written by:

Last Updated:January 14, 2025, 06:59 IST

26 साल की एक लड़की ने खुलासा किया है कि उसने अपने पिता के जिगरी दोस्त को बॉयफ्रेंड बना लिया. जिस शख्स को बचपन से चाचा-चाचा कहती होगी, जवान होते ही ये लड़की उसी शख्स के साथ रिश्ते में आ गई. दोनों के उम्र का…और पढ़ें

कहा जाता है कि दो लोगों के बीच रिश्ते में उम्र का फासला एक हद तक ही होना चाहिए. लड़का हो या लड़की इन दोनों की उम्र बराबर हो या फिर 2 से 6 साल का अंतर हो. लेकिन कई बार ऐसे पार्टनर भी सामने आ जाते हैं, जिनके बीच उम्र का फासला बहुत ज्यादा होता है. एक बार 10 साल का अंतर भी चल जाए, लेकिन सोचिए क्या हो, जब कोई अपने पिता की उम्र वाले से ही इश्क करने लग जाए? यकीनन, इस जोड़ी को देखकर ही हैरानी होगी. लेकिन आज हम आपको जिस लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने अपने पिता के जिगरी दोस्त को ही बॉयफ्रेंड बना लिया. ये लड़की बचपन से जिस शख्स को चाचा-चाचा कहती आई होगी, उसी शख्स को जवान होते ही बॉयफ्रेंड बनाने से पीछे नहीं हटी. दोनों के बीच उम्र का फासला भी हैरान कर देने वाला है. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि लड़की जिस अधेड़ के साथ रिलेशनशिप में है, उसे सोते समय सांस लेने में भी दिक्कत होती है.

इस लड़की का नाम मेगन डेल रे (Megan Del Rey) है. हाल ही में सोशल मीडिया पर 26 साल की मेगन ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया, जिसके बारे में जानकर लोग हैरत में पड़ गए. वीडियो शेयर कर मेगन ने बताया कि उसके बगल में सो रहा शख्स उसके पिता का जिगरी दोस्त है. लेकिन लड़की उसी के साथ रिलेशनशिप में है. मेगन ने कहा कि हम दोनों की उम्र में 26 साल का फासला है. मेरे पिता के जिगरी दोस्त की उम्र 52 साल है. इस तरह से वो मुझसे उम्र दोगुना बड़े हैं. मेगन ने बताया कि उसके अधेड़ बॉयफ्रेंड को सांस लेने में भी दिक्कत होती है. अक्सर सोते समय वो एपनिया मास्क पहन लेता है, जिससे आराम से सांस ले सके. मेगन के वीडियो में भी वो शख्स मास्क लगाए लेटा हुआ है, लेकिन उसका चेहरा दूसरी तरफ है. बता दें कि मेगन नियमित रूप से इस बारे में पोस्ट करती रहती हैं और बतलाती हैं कि अपने से दोगुनी उम्र के व्यक्ति के साथ डेटिंग करना कितना “शांतिपूर्ण” है.

ge gap couple, Girl old age boyfriend, Megan Del Rey, girl in relationship with uncle, girl married uncle, girl made relationship with father friend, Girl dating man double her age, Girl Dating older man, strange relationship, ladki ne ki chacha se shadi

मेगन के बगल में सोया उनका उम्रदराज बॉयफ्रेंड, जिसने मास्क लगाया है, ताकि सांस लेने में दिक्कत न हो. (Photo- सोशल मीडिया)

मेगन ने कहा कि मैं बचपन से ही अपने पार्टनर को जानती हूं, क्योंकि ये मेरे पिता के दोस्त हैं. मुझे पता है कि ये बहुत ही ज्यादा विचारशील और देखभाल करने वाले हैं. हालांकि, उम्र में अंतर की वजह से मैंने काफी दिनों तक इनके साथ रिश्ता नहीं बनाया. लेकिन धीरे-धीरे मैं इनके करीब होती चली गई. पिछले 5 सालों से हम साथ हैं. मेगन ने आगे कहा कि जब हम दोनों बाहर कहीं सार्वजनिक जगहों पर घूमने जाते हैं, तो लोग अक्सर हमें पिता-पुत्री समझ लेते हैं. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. अब हम दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करने की योजना बना रहे हैं. एक तरफ मेगन ने जैसे ही अपने पिता के जिगरी दोस्त के साथ रिलेशनशिप का खुलासा किया, वैसे ही कमेंट में लोग भद्दी बातें करने लगे. कई लोग मेगन को समझाने की भी कोशिश में जुट गए.

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आपको किसी साइकेट्रिस्ट (Psychiatrist) से मदद लेनी चाहिए. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वह वाकई में आपके योग्य नहीं है. उसमें कुछ भी ऐसा नहीं है, जो आपके बॉयफ्रेंड या पति में होना चाहिए. एक अन्य लड़की ने अपने कमेंट में लिखा है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं, क्योंकि मेरे पिता का कोई दोस्त नहीं है. एक व्यक्ति ने इस रिश्ते की तुलना फ्रेंड्स के “मोनिका और रिचर्ड” से की. एक महिला ने कमेंट कर अपने पिता के जिगरी दोस्त के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की. महिला ने कहा कि मेरे पिता के दोस्त मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं और हमेशा मेरे बचपन की कहानियां सुनाते हैं. मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती. हालांकि, मेगन को अक्सर अपने रिश्ते को लेकर लोगों के कमेंट्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

homeajab-gajab

बचपन से जिसे कहती थी चाचा, जवान होते उसे बनाया बॉयफ्रेंड, उम्र जान होगी हैरानी

और पढ़ें

Source – News18