बेटी ने देखा सालों पुराना म्यूजिक सिस्टम, चलाने में छूटे पसीने!
Last Updated:March 23, 2025, 13:05 IST
युविका अब्रोल (Yuvika Abrol) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपनी बेटी के साथ मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी बेटी…और पढ़ें

मां-बेटी का क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Instagram/yuvika.abrol)
आजकल की जेनरेशन के बच्चों को पुराने सामान और तकनीकों को चलाना नहीं आता. इसी वजह से उन्हें नहीं पता कि फ्लॉपी डिस्क क्या होती है, या सीडी प्लेयर कैसे काम करते हैं. इस नई जेनरेशन को एलेक्सा, आई-पैड्स, स्मार्टफोन्स चलाना आता है, पर जब पुरानी तकनीक सामने आ जाती है, तो वो कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ, जो जेनरेशन एल्फा (2013-2024) की है. उसने पहली बार अपनी मां का पुराना म्यूजिक सिस्टम देखा जिसमें कैसेट लगा करते थे. उस म्यूजिक सिस्टम को चलाने में बच्ची के पसीने छूट गए, पर उसकी मां उसकी हरकतें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाई और मजे लेने लगी. मौका मिलते ही उन्होंने बोल दिया- ‘ये तुमसे भी पुराना है!’
युविका अब्रोल (Yuvika Abrol) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपनी बेटी के साथ मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी बेटी ने पहली बार पुराने जमाने का सोनी कंपनी का म्यूजिक सिस्टम देखा. ये म्यूजिक सिस्टम 2000 के दशक मे काफी पॉपुलर हुआ था. इसमें कैसेट भी लगता था, साथ में सीडी भी लग जाती थी.
म्यूजिक सिस्टम को देख हैरानी हुई बच्ची
पर चूंकि युविका की बेटी जेनरेशन एल्फा के दौर की है, इस वजह से उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि म्यूजिक सिस्टम को कैसे चलाया जाए. सबसे पहले तो वो कैसेट को कवर के साथ ही अंदर डालने की कोशिश करती है. जब वो कैसेट का केस खोलती है तो भी उसे बहुत हैरानी होती है. फिर वो म्यूजिक सिस्टम को एलेक्सा समझकर कहती है कि गाना बजाए. फिर उसकी मां उसे समझाती है कि वो उससे भी पुराना है. जब गाना बज जाता है, तब वो इतनी खुश हो जाती है कि उसकी खुश देखते बनती है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 74 लाख व्यूज मिले हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी कमेंट किया गया है और पुराने म्यूजिक सिस्टम को अभी तक रखने पर बधाई दी गई है. एक यूजर ने कहा कि ये देखकर उसे पुराने दिन याद आ गए. एक ने कहा- एकदम से बुजुर्ग महसूस करवाने के लिए शुक्रिया.
और पढ़ें
Source – News18