मंडप में आया दोस्त, दूल्हे के कान में फुसफुसाई ऐसी बात, तुरंत टूट गई शादी!

Last Updated:January 17, 2025, 06:20 IST
मंडप में दूल्हा-दुल्हन हंसी-खुशी मौजूद थे. तभी वहां पर दूल्हे का दोस्त आ गया. उसने दूल्हे के कान में कुछ ऐसी बात फुसफुसाई, जिसे देखकर दुल्हन तमतमा गई. दोनों की शादी तुरंत ही टूट गई.

लड़का और लड़की जब एक-दूसरे से शादी का फैसला करते हैं, तो उनके बीच विश्वास और भरोसा का होना भी बेहद जरूरी होता है. अगर एक-दूसरे पर भरोसा न हो तो उस शादी का टिक पाना बेहद मुश्किल होता है. शायद इस भरोसे और विश्वास की कमी की वजह से ही दुनियाभर में तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई बार तो मंडप में भी भरोसे की कमी के कारण शादियां टूट जाती हैं. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में शादी के दौरान अचानक दूल्हे का दोस्त मंडप में पहुंच जाता है. वो दूल्हे के कान में कुछ ऐसी बात फुसफुसाता है, जिसे देखकर दुल्हन के कान खड़े हो गए. दुल्हन तुरंत लड़ने पर उतारु हो जाती है और आखिर में शादी तुरंत तोड़ देती है.
वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में जयमाला के बाद बैठे हुए हैं. दुल्हन अपनी बहन से बात कर रही होती है, तभी दूल्हे का दोस्त आता है. वो धीरे से दुल्हन के ऊपर कुछ पैसे रख देता है. इसके बाद दूल्हे को भी पैसे देता है. इस बीच वो दूल्हे के कान में कुछ कहने जाता है, तभी म्यूजिक बंद हो जाता है. दूल्हे का दोस्त कहता है कि क्या बात है भाई, शादी से पहले रशियन लड़की को घर पर बुला लिए थे. दोस्त के इस बात को दुल्हन सुन लेती है. इसके बाद तो वो जिस तरह से हंगामा मचाती है, उसे देखकर दूल्हा भी सहम जाता है. दुल्हन को रशियन की जगह गर्लफ्रेंड सुनाई दिया. ऐसे में वो स्टेज पर दूल्हे से पूछने लगती है कि ये क्या बोले, गर्लफ्रेंड का मतलब क्या? आप इतने सालों से शादी से भी पहले से मुझसे बातें कर रहे थे, फिर ये गर्लफ्रेंड क्या है?
दूल्हा समझाता है कि हम शादी करने जा रहे हैं, इन बातों पर ध्यान मत दो. दुल्हन भड़क जाती है और कहती है कि जब दूसरे लड़की से चक्कर था तो मुझसे शादी क्यों की? दूल्हे का दोस्त भी कम नहीं है, वो उल्टे उससे किसी चीज का पेमेंट करने को कहता है. ऐसा सुनकर दुल्हन और ज्यादा भड़ जाती है. दुल्हन कहती है कि अब मुझे कोई शादी-वादी नहीं करना है. इसके बाद दूल्हे का दोस्त और आग में घी डालने का काम करता है. वो कहता है कि बता दो न भाई, जो भी मामला है. शादी से पहले क्लियर कर लो, नहीं तो बाद में और झगड़ा करेगी. दूल्हा सिर पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. वो समझ नहीं पा रहा है कि इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करे. हालांकि, इस वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.
दोस्त ने शादी तुड़वा दी pic.twitter.com/zlTiHOATfA
— Arpit~Kushwah (@ArpitKushwah3) January 14, 2025
ट्विटर पर इस वीडियो को अर्पित कुशवाह (@ArpitKushwah3) ने शेयर किया है, जिसे 4 लाख 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. ज्यादातर लोग ऐसे दोस्त को कमीना करार दे रहे हैं. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे दोस्त हों, तो दुश्मन की क्या जरुरत? दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये पक्का शादी तुड़वाकर ही माना होगा. तीसरे यूजर ने लिखा है कि गजब ही लोग हैं भाई. कमल सिंह नाम के शख्स ने लिखा है कि उस बेचारे के साथ ऐसा मत करो.
Other
January 17, 2025, 06:20 IST
और पढ़ें
Source – News18

