मालिक की हो गई मौत, महीनों तक उसके इंतजार में सड़क किनारे बैठा रहा कुत्ता!
Last Updated:January 30, 2025, 09:11 IST
मू डेंग नाम का कुत्ता थाइलैंड में इतना फेमस हुआ कि दुनियाभर में भी उसके चर्चे होने लगे. पर फेमस होने का कारण क्या था? दरअसल, थाइलैंड के उत्तर पूर्वी हिस्से में Nakhon Ratchasima प्रांत है. इसमें मुएंग Mueang ना…और पढ़ें

कुत्ते को राजकुमारी ने लिया गोद. (फोटो: Facebook/Siribha Fund)
हाइलाइट्स
- मालिक की मौत के बाद भी कुत्ता महीनों इंतजार करता रहा
- राजकुमारी Siribha Chudabhorn ने कुत्ते को गोद लिया
- कुत्ते की फोटो सोशल मीडिया पर जनवरी में वायरल हुई थी
अक्सर लोगों को लगता है कि जानवरों में दिल नहीं होता, वो इंसानों को अपना कुछ नहीं समझते. पर ये बिल्कुल गलत धारणा है. एक बार जानवर किसी इंसान को प्यार करने लगें, तो उसके मरने के बाद भी उसकी याद में अपनी जिंदगी गुजार देते हैं. हाल ही में थाइलैंड (Thailand dog waiting for dead owner) में एक कुत्ते के बहुत चर्चे हैं, जिसने साबित कर दिया कि जानवरों में भी प्यार की भावना होती है और कुत्ते इंसान के सबसे वफादार दोस्त होते हैं.
इंडिपेंडेंट वेबसाइट के अनुसार मू डेंग नाम का कुत्ता थाइलैंड में इतना फेमस हुआ कि दुनियाभर में भी उसके चर्चे होने लगे. पर फेमस होने का कारण क्या था? दरअसल, थाइलैंड के उत्तर पूर्वी हिस्से में Nakhon Ratchasima प्रांत है. इसमें मुएंग Mueang नाम का एक जिला है. यहां पर एक 7-इलेवन नाम की एक कन्विनियंस स्टोर थी, जिसके बाहर एक बेघर शख्स बैठा करता था. उस आदमी के पास मू डेंग नाम का एक कुत्ता था.

कुत्ता सड़क किनारे अपने मालिक का इंतजार करता था. (फोटो: Facebook/Mari Mo Photography)
महीनों से मालिक का इंतजार कर रहा था कुत्ता
नवंबर 2024 में शख्स की मौत हो गई. पर उसके मरने के बाद भी मू डेंग ने अपनी जगह नहीं छोड़ी. वो लंबे वक्त तक उसी जगह पर बैठा रहा और अपने मालिक के लौटने का इंतजार करता रहा. इस कुत्ते की तलुना टोक्यो के हाचिको प्रजाति के एक कुत्ते से होती रही जो 9 सालों तक अपने मालिक का इंतजार एक मेट्रो स्टेशन के बाहर करता रहा, क्योंकि उसका मालिक वहीं उसे छोड़कर काम पर गया था और फिर कभी नहीं लौटा. दरअसल, उसके मालिक की मौत हो गई थी.
राजकुमारी ने कुत्ते को लिया गोद
मू डेंग की फोटो सोशल मीडिया पर जनवरी में वायरल हुई थी. तब दुकान के कर्मियों ने बताया कि वो लोग कुत्ते की देखभाल कर रहे थे. अब एक अच्छी खबर आई है. वो ये कि थाइलैंड के Maha Vajiralongkorn की भतीजी राजकुमारी Siribha Chudabhorn ने उस कुत्ते को गोद ले लिया है. इसी हफ्ते राजकुमारी ने अपने फेसबुक पर बताया कि लोगों को अब उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि कुत्ते को गोद लेने से पहले उन्होंने हर जरूरी पर्मिशन ले ली थी.
Other
January 30, 2025, 09:11 IST
और पढ़ें
Source – News18