मुस्लिम लड़की अपनाना चाहती है हिंदू धर्म, लोगों से पूछा- परिवार को कैसे समझाऊं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा से लेकर रेडिट पर लोग कई ऐसे सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब वो दूसरे लोगों से जानना चाहते हैं. चाहे वो सामान्य ज्ञान से जुड़ा सवाल हो या फिर पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें. इन प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात ये है कि सवाल पूछने वालों के बारे में लोगों को पता तक नहीं चल पाता कि वो कौन हैं. ऐसे में पहचान उजागर होने की समस्या भी नहीं रह जाती है. लेकिन लोग उन सवालों का जवाब जरूर देते हैं. आज कोरा पर पूछे गए एक ऐसे ही सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक मुस्लिम लड़की ने लोगों से सलाह मांगी है. लड़की का कहना है कि वो मुस्लिम है, लेकिन हिंदू धर्म अपनाना चाहती है. ऐसे में वो अपने फैसले के बारे में परिवार के लोगों को कैसे समझाए? लड़की के इस सवाल ढेर सारे लोगों ने जवाब दिए हैं.
इस सवाल का जवाब देते हुए फातिमा शेख नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि आपने अपने लिए एक असंभव कार्य निर्धारित किया है. आपके माता-पिता कभी भी आपके धर्म परिवर्तन के लिए सहमत नहीं होंगे, जब तक कि वे स्वयं भी इसके लिए तैयार न हों. किसी भी धर्म की लड़की के लिए ऐसा करना बेहद मुश्किल है. वहीं, कात्यायनी मिश्रा ने लड़की को सलाह देते हुए कमेंट किया है कि अगर आप धर्म परिवर्तन करना चाहती हैं तो इसके लिए अपने माता-पिता को मनाइए कि वे आपका सपोर्ट करें. जब वे आपके साथ हो जाएं, तभी इस बारे में विचार करें. मेरा मानना है कि माता-पिता के आंसुओं के आगे कोई भी धर्म कभी सफल नहीं होगा और ना ही आप कभी खुश रह पाएंगी. कात्यायनी ने आगे लिखा है कि हां, मैं एक हिंदू हूं, आरएसएस की सदस्य हूं, ऐसे में आपको लग सकता है कि फिर भी मैं ऐसा क्यों कह रही हूं? लेकिन यकीन मानिए, जहां तक आपके माता-पिता का सवाल है, वे इसके खिलाफ होंगे. कोई भी धर्म माता-पिता से बड़ा नहीं होता है. एक बार जब आपके बच्चे होंगे तो आपको पता चलेगा कि बच्चों का पालन-पोषण कितना मुश्किल है. मेरी सलाह है कि अधिकांश मुसलमानों की तरह आप भी बस हिंदू जीवनशैली अपनाएं.

वहीं, कोरा पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पोस्ट पर जवाब देते हुए पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर शाहिद ए अब्बासी ने लिखा है कि आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति अपना धर्म बदलने का फैसला करता है, तो माता-पिता को मनाना सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होता है. इसके बाद उस धर्म और संस्कृति, खासकर भोजन के साथ तालमेल बिठाने जैसी कई अन्य चुनौतियां भी सामने आती हैं. इसलिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें, सर्वश्रेष्ठ की आशा करें, लेकिन किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें. प्रोफेसर अब्बासी ने आगे लिखा है कि सोशल मीडिया पर भले ही तमाम तरह की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हों, लेकिन इस्लाम से हिंदू धर्म अपनाना बाकी अन्य धर्मों को अपनाने जैसा ही है. इसमें कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगर कोई धर्म परिवर्तन करता है तो समाज के लोग उस पर प्रतिक्रिया जरूर देंगे. कुछ लोग आपका समर्थन करेंगे, तो कुछ लोग आपको गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देंगे.
बता दें कि इस सवाल को अब तक 50 लाख लोगों ने देखा है. 22 सौ ज्यादा लोगों ने अपवोट्स दिए हैं, जबकि 300 से भी ज्यादा लोगों ने मुस्लिम लड़की के इस सवाल पर अपनी बात रखी है. एक गुमनाम मुस्लिम युवती ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है. गुमनाम युवती ने लिखा है कि मैं 28 साल की हूं, एक पूर्व मुस्लिम लड़की जो हिंदू बन गई. दरअसल, कॉलेज के दिनों में मैं एक हिंदू लड़के से प्यार करती थी, हम कॉलेज में एक ही ग्रुप में साथ थे. एक साथ बहुत समय बिताते थे, हमारी दोस्ती दिन-प्रतिदिन मजबूत होती गई. कॉलेज के बाद वह मास्टर्स करने के लिए विदेश चले गए और मैंने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) में प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया.

गुमनाम महिला ने आगे लिखा है कि बाद में मुझे अपने उसी दोस्त के शहर में नौकरी करने का मौका मिला, लेकिन मेरे पैरेंट्स बिना शादी जाने की परमिशन नहीं दे रहे थे. ऐसे में मैंने अपनी मां को हिंदू लड़के से प्रेम की बात बताई, जिसके बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया. मेरे पिता ने शिक्षित होने के बावजूद मुझे पीटा. वे लोग मेरे चचेरे भाई से शादी के लिए अड़ गए. ऐसे में हमने कोर्ट में शादी के लिए आवेदन दायर किया. मेरे हिंदू पति ने यह सुनिश्चित किया कि कोर्ट का नोटिस मेरे घर तक न पहुंचे. हमने शादी कर ली और अमेरिका में दोनों बेहद खुश हैं. भारत लौटने के बाद मैंने अपने माता-पिता से रिश्ता सुधारने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. शादी के बाद मैं हिंदू धर्म का पालन करती हूं, लेकिन मुझे इसे मानने के लिए मजबूर नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पूछा गया था, लोग इसका संतुलित भाषा में जवाब भी दे रहे हैं. इसलिए हम आपको इस सवाल के बारे में बता रहे हैं. साथ ही लोगों द्वारा दिए गए जवाबों को भी बताया है. लेकिन न्यूज 18 हिंदी धर्म परिवर्तन या इस तरह की किसी भी बात का समर्थन नहीं करता है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 05:43 IST
Source – News18

