यहां बीमार पड़ना भी है बैन… यह शहर है या कोई यमलोक? जानिए सरकार का क्या आदेश

Last Updated:January 10, 2025, 07:32 IST
OMG News: इटली के एक शहर के मेयर ने एक अजीबोगरीब आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, इस शहर में रहने वाले लोगों के बीमार होने पर पाबंदी है. यानी यहां बीमार पड़ना मना है. इस शहर का नाम है बेलकास्त्रो. यह दक्षिणी…और पढ़ें
इटली के इस शहर में बीमार होना भी है बैन. (साभार-
Facebook / Comune di Belcastro)
नई दिल्ली: किसी देश या शहर में कहीं आने-जाने पर पाबंदी हो सकती है. सुविधाओं के इस्तेमाल पर पाबंदी हो सकती है. बोलने और कुछ करने की आजादी पर पाबंदी हो सकती है. मगर क्या आप यकीन करेंगे कि कहीं बीमार होने पर भी पाबंदी हो सकती है? जी हां, भले ही यह आपको मजाक लगे, मगर हकीकत है. एक शहर में लोगों के बीमार पड़ने पर भी बैन है. अगर आपको उस शहर में रहना है तो आपको खुद को बीमार होने से बचाना ही होगा. दरअसल, इटली के एक छोटे से शहर बेलकास्त्रो में यह आदेश जारी किया गया है. बेलकास्त्रो के मेयर ने यह अजीबोगरीब ऐलान कर खलबली मचा दी है. मेयर के आदेश के मुताबिक, यहां बीमार पड़ना सख्त मना है.
सीएनएन की खबर के मुताबिक, यह घटना साउथ इटली के कैलाब्रिया क्षेत्र के बेलकास्त्रो शहर की है. यहां के मेयर एंटोनियो तोरचिया ने शहर में रहने वाले लोगों के लिए आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, यहां बीमार होना बैन है. शहर के लोगों को खुद को बीमार होने से बचाना होगा. खासकर उन बीमारियों से जिनमें डॉक्टर की मदद की जरूरत पड़ती है. मेयर तोरचिया के मुताबिक, ‘हम इस आदेश को थोड़ा मजाक के तौर पर ले रहे हैं. लेकिन इसके जरिए हम शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब हालत की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं.’
बीमार होने पर बैन
इस शहर की आबादी करीब 1300 हैं. 1300 लोगों की आबादी वाले बेलकास्त्रो शहर में आधे से अधिक लोग तो बुजुर्ग हैं. मेयर ने बताया कि यहां एक हेल्थ सेंटर तो है, लेकिन वो अक्सर बंद रहता है. वहीं, छुट्टी वाले दिन इमरजेंसी और रात के वक्त कोई भी डॉक्टर यहां उपलब्ध नहीं होता है. आसपास के हेल्थ सेंटर भी बंद हैं. यहां से सबसे नजदीकी इमरजेंसी रूम करीब 45 किलोमीटर दूर कैटानजारो शहर में है. ऐसे में जरूरी है कि एहतियातन इस तरह का आदेश जारी किया जाए.
आदेश में क्या-क्या
मेरयर तोरचिया ने कहा कि यह आदेश केवल लोगों को उकसाने के लिए नहीं है. यह आदेश मदद की गुहार है. इस आदेश के जरिए हम एक ऐसी स्थिति की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अपने आदेश में मेयर ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसा कोई भी काम न करें जिससे उन्हें नुकसान पहुंचे या खुद बीमार हो जाएं. घर में होने वाले हादसों से खुद को बचाएं. ज्यादा बार घर से बाहर न निकलें. यात्रा करने या खेल खेलने से बचें. ज्यादातर समय आराम करें.
क्या है आदेश का तर्क
हालांकि यह साफ नहीं है कि इस आदेश को कैसे लागू किया जाएगा. मेयर की मानें तो इस आदेश का मकसद स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाना है. उन्होंने कहा कि जब तक शहर में पब्लिक हेल्थ सेंटर नियमित रूप से खुलना शुरू नहीं हो जाता, तब तक यह आदेश लागू रहेगा. इस आदेश के तर्क में मेयर ने यह भी कहा कि आप एक हफ्ते के लिए हमारे गांव में आकर रहकर देखिए. यहां रहकर आप खुद महसूस करेंगे कि अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए, तो कैटानजारो समय पर पहुंचना ही एकमात्र उम्मीद होती है. ऐसा करके देखिए फिर मुझे बताइए कि क्या आपको यह स्थिति सही लगती है.
कहां है यह शहर
दरअसल, इटली का यह खूबसूरत शहर कैलाब्रिया देश के सबसे गरीब शहरों में से एक है. यहां आबादी बहुत कम है. लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. खासकर युवा पीढ़ी शहरों की ओर भाग रही है. इसकी वजह से यह इलाका वीरान होता जा रहा है. यहां ज्यादा बुजुर्ग ही बच गए हैं. 2021 में कैलाब्रिया के 320 कस्बों में से 75% से अधिक कस्बों की आबादी 5,000 से भी कम रह गई थी. लोगों को डर है कि अगर यहां विकास नहीं हुआ तो यह कस्बे पूरी तरह से खाली हो जाएंगे. कुछ कस्बों ने तो लोगों को यहां रहने के लिए पैसे देने का ऑफर भी देना शुरू कर दिया है.
और पढ़ें
Source – News18

