यहां मर्द, औरत और बच्चे सभी हैं बौने! जन्म के 4-5 साल बाद ही होते हैं शिकार

गयाजीः गयाजी जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ एक ऐसा गांव जहां के लोगों को आज फरिश्तों का इंतजार है. लोगों को उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही कि उनकी जिंदगी को सामान्य कैसे बनाया जा सकें. जिले के बांकेबाजार प्रखंड मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर तिलैया पंचायत के उतर में हड़ही नदी के किनारे बसा भोक्तौरी नामक दलितों का एक ऐसा गांव मिलता है, जहां के लोग दिव्यांगता का शिकार हो रहे हैं.

कोई तारणहार तो नहीं आया
गांव के लोग किसी अजनबी चेहरे को देख आश्चर्यचकित हो उठते हैं. सभी महसूस करने लगते हैं कि कोई तारणहार तो न आया. यहां के आधे से अधिक बच्चों की आबादी अंग विकृति से प्रभावित है. कहा जाए तो बौनापन का शिकार हो रहे हैं. उनका बालपन दिव्यांग हो गया है. जानकार बताते हैं कि फ्लोराइड युक्त पानी पीने की वजह से लोगों का पैर टेढ़ा और कुबड़ा हो रहा है. जन्म के 4 से 5 साल के बाद लोग बौनापन का शिकार हो रहे हैं. भोक्तौरी में बीमारी से त्रस्त ग्रामीणों का कहना है कि इनके बच्चे चार साल के उम्र पार करते ही प्रायः कुबड़ा टेढ़ा हो जाते हैं. यहां पीने का पानी है श्राप बन चुका है.

सीधा नहीं ऐसे चलते हैं बच्चे
बच्चों के पैरों की हड्डियों में ऐसी विकृति होती है, जैसे कई स्थानों पर हड्डी को तोड़ा और जोड़ा गया हो या ऐंठा गया हो. ये बच्चे लंगड़ाकर चलते हैं. हिलकर चलते हैं या फिर डंटे के सहारे चलते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि 90 के दशक में यहां के लोग गांव के पास से गुजरने वाली हड़ही नदी का पानी पीते थे तो उनके पैरों की हालत ठीक थी. किंतु जब से गांव में चापाकल लगाया गया और उसके पानी लोग पीना शुरू किए तब से यह बीमारी लोगों को देखने को मिली. इस गांव में करीब तीन-चार पुस्त के लोग बसे चले आ रहे हैं.

फ्लोराइड पानी की समस्या से निजात को ले कोई काम नहीं
हालांकि पिछले कुछ वर्षों से यहां पर इसमें कमी आई है. अब नए जन्म लेने वाले बच्चे इससे प्रभावित नहीं हो रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि बीच-बीच में हम लोग बांकेबाजार अस्पताल जाते हैं और दवाई मिलती है तो उससे थोड़ी राहत मिलती है. लेकिन गांव में फ्लोराइड पानी की समस्या से निजात के लिए कोई काम नहीं किया गया है. 25 घर वाले इस गांव में 30 से अधिक लोग बौनापन और अंग विकृति से प्रभावित हैं. सभी का पैर टेढ़ा और कुबड़ा हो गया है. इसमें सभी की स्थिति बिल्कुल एक जैसी है. इनके अलावा कई और अन्य बच्चे भी दिव्यांगता के शिकार हैं.

इनलोगों की स्थिति एक जैसी
दिव्यांगता से प्रभावित लोगों में भोक्तौरी की सीता देवी (60), महादेव भोक्ता (45), सरदार सिंह भोक्ता (35), अशोक कुमार (22), सोहराय भोक्ता (70), करमी देवी (50), जहिंद्र भोक्ता (40), प्रमोद सिंह भोक्ता (26), चिंता देवी (45), योगेंद्र सिंह (35), बिगु सिंह भोक्ता (42), सुखदेव सिंह भोक्ता (60), संतोष कुमार (26), सतिया देवी (60), मानती देवी (55), चमारी सिंह भोक्ता (55), धनंजय कुमार (24), राजेश कुमार (18), सावित्री देवी (25), अरुण कुमार (11), जितेंद्र कुमार (25), पिंटू कुमार (17), प्रवीण कुमार (16), सुनीता कुमारी (17), ललिता कुमारी (23), मीना कुमारी (28), जसिया देवी (53) ये सभी की स्थिति एक जैसी है.

Source – News18