रोमांस के वक्त पार्टनर को जहर दे देता है ये जीव, वैज्ञानिकों को हुई हैरानी!

Written by:

Last Updated:March 18, 2025, 13:12 IST

समुद्र की गहराइयों में रहने वाले ऑक्टोपस की एक प्रजाति ऐसी भी है, जिसमें जब नर और मादा रोमांस करते हैं, तो शुरुआती वक्त में ही नर, मादा के शरीर में जहर डाल देता है, जिससे वो निष्क्रीय हो जाती है और बेहोशी की स्…और पढ़ें

रोमांस के वक्त पार्टनर को जहर दे देता है ये जीव, वैज्ञानिकों को हुई हैरानी!

ये जीव मादा को जहर देता है, उसके बाद रोमांस करता है. (फोटो: Wen-Sung Chung/University of Queensland)

रिश्ते में एक-दूसरे को इज्जत-सम्मान देना, भरोसा करना और एक-दूसरे के प्रति स्नेह रखना काफी जरूरी होता है. पर इन सारी बातों के बराबर भी एक पहलु है, जिसका पार्टनर्स को अपने रिश्ते में ध्यान देना चाहिए. वो है कंसेंट यानी एक दूसरे की सहमति का ध्यान रखना. इंसान धीरे-धीरे इस बात को सीख रहे हैं, पर हमारी धरती पर एक ऐसा भी जीव है, जिसे कंसेंट के बारे में कुछ नहीं पता! तभी तो वो अपने पार्टनर से संबंध बनाने से पहले उसे बेहोश करता है और फिर रोमांस (male octopus poisons female during mating) करता है. ये सुनकर आपको जरूर अचरज हुआ होगा. लग रहा होगा कि इन जीवों में जो नर होंगे, वो कितने बुरे होंगे. पर जब वैज्ञानिकों ने रोमांस के इस चौंकाने वाले तरीके को देखा और उसके कारण को पता लगाया तो उन्हें बहुत हैरानी हुई. आप जब इसके पीछे के कारण को जानेंगे, तो नरों को बुरा नहीं कहेंगे, बल्कि मानेंगे कि वो सही कर रहे हैं!

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार समुद्र की गहराइयों में रहने वाले ऑक्टोपस की एक प्रजाति ऐसी भी है, जिसमें जब नर और मादा रोमांस करते हैं, तो शुरुआती वक्त में ही नर, मादा के शरीर में जहर डाल देता है, जिससे वो निष्क्रीय हो जाती है और बेहोशी की स्थिति में चली जाती है. इस प्रजाति का नाम है ब्लू-लाइन्ड ऑक्टोपस (Blue Lined Octopus). उसके बाद ही नर उससे रोमांस करता है और फिर चला जाता है. जब मादा को होश आता है तो वो बहुत कमजोर हो जाती है. दरअसल, इसके पीछे का जो कारण है, वो बेहद चौंकाने वाला है.

male octopus poisons female during mating

ब्लू लाइन्ड ऑक्टोपस को सबसे जहरीला समुद्री जीव माना जाता है. (फोटो: Wen-Sung Chung/University of Queensland)

नर को खा जाती है मादा
ऑक्टोपस में एक बात आम है. वो ये कि प्रजनन के वक्त मादा ऑक्टोपस, नर को खा जाती है. इस तरह प्रजनन के बाद नर की मौत पक्की होती है. मादा ऑक्टोपस, नर की तुलना में ज्यादा बड़ी साइज की होती हैं. सेफलोपॉड प्रजाति के जीव, जैसे स्क्विड, ऑक्टोपस, कटलफिश…यहां तक कि कुछ मकड़ियों में भी यौन नरभक्षण बेहद आम बात है. सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया की यूनीवर्सिटी ऑफ क्वीन्सलैंड के न्यूरोबायोलॉजिस्ट वेन सुंग चुंग, जो इस शोध के लीड ऑथर हैं, ने बताया कि मादा ऑक्टोपस प्रजनन के बाद नर को इस वजह से खाती है क्योंकि इससे उन्हें अंडे पैदा करने में पर्याप्त ऊर्जा मिलती है. इसी वजह से समय के साथ कई प्रजाति के ऑक्टोपस विकसित हुए और उनका प्रजनन अंग लंबा होने लगा, जिससे वो मादा से पर्याप्त दूरी बना सकें. मगर ब्लू-लाइन ऑक्टोपस के साथ ऐसा नहीं हो पाया.

इस वजह से जहर का इस्तेमाल करते हैं ये ऑक्टोपस
ब्लू-लाइन्ड ऑक्टोपस के मेटिंग आर्म काफी छोटे होते हैं. इस वजह से उन्हें मादा के काफी नजदीक जाकर प्रजनन करना पड़ता है. ऐसे में उनके मारे जाने का चांस काफी ज्यादा होता है. ये ऑक्टोपस 1.77 इंच तक बड़े हो सकते हैं. इनका जहर इतना तीव्र होता है कि इन्हें समुद्र के सबसे जहरीले जीवों में से एक माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में कई लोगों की मौत इस ऑक्टोपस की वजह से हुई है. वैज्ञानिकों ने बताया कि ये ऑक्टोपस शरीर से टेट्रोडोटॉक्सिन नाम का जहर निकालते हैं. शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि सबसे पहले ऑक्टोपस किसी मादा के पास पीछे से जाते हैं और शरीर के खास हिस्से में काटते हैं, जिससे जहर मादा के शरीर में चला जाए. इसके बाद मादा निष्क्रीय हो जाती है और नर प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं. जब मादा को होश आता है तो वो काफी कमजोर हो जाती है. शोध में किसी भी मादा की इस जहर की वजह से मौत नहीं हुई. इससे पता चला कि मादाओं के अंदर इस जहर को झेलने की शक्ति भी होगी. ऐसा पहली बार है जब वैज्ञानिकों ने पाया कि ये ऑक्टोपस अपने जहर को शिकार करने के लिए या शिकारी से अपना बचाव करने के लिए नहीं, बल्कि प्रजनन के दौरान इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह नर ब्लू लाइन्ड ऑक्टोपस प्रजनन के बाद अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं. ये शोध करेंट बायोलॉजी नाम की जर्नल में छपा है.

homeajab-gajab

रोमांस के वक्त पार्टनर को जहर दे देता है ये जीव, वैज्ञानिकों को हुई हैरानी!

और पढ़ें

Source – News18