विदाई के बाद कार में फूट-फूट रोई दुल्हन, नहीं आ रही मां-बाप की याद, जानिए वजह!

Written by:

Last Updated:January 16, 2025, 06:44 IST

विदाई में मां-बाप से दूर होने की वजह से हर दुल्हन रोती है. लेकिन यहां मामला दूसरा है. कार में बैठते ही जब दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी, तो दूल्हे ने वजह पूछा. सच सुनकर दूल्हे ने अपना माथा ठोंक लिया.

विदाई के बाद कार में फूट-फूट रोई दुल्हन, नहीं आ रही मां-बाप की याद, जानिए वजह!

विदाई वो भावुक पल है, जब दुल्हन अपने मां-बाप से दूर होने पर फूट-फूटकर रोती है. ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद दुल्हन के लिए अब सबकुछ उसका पति ही हो जाता है. ऐसे में मां-बाप से दूर होने के गम में हर लड़की उदास हो जाती है. शादी के बाद विदाई में अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं. लेकिन कई बार विदाई में अलग ही माहौल देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे के पीछे-पीछे कार तक आती है. वो बिल्कुल भी उदास नहीं है. शायद उसे मां-बाप की याद भी नहीं आ रही है. लेकिन जैसे ही कार में वो बैठती है, अचानक फूट-फूटकर रोने लगती है. दूल्हा हैरान हो जाता है. वो अपनी नवविवाहित पत्नी से रोने की वजह पूछता है. इसके बाद दुल्हन जो जवाब देती है, उसे सुनकर दूल्हा माथा ठोंक लेता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को रिक्स गोयल (Ricks Goyal) ने शेयर किया है, जो खुद इसमें दूल्हे के अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिक्स अपनी दुल्हनिया हस्तु गोयल (Hastu Goyal) को शादी के बाद विदा कर ले जा रहे हैं. वो खुद आगे-आगे चल रहे हैं और उनकी दुल्हनिया भी खुशी से उनके पीछे आ रही है. दुल्हन भी खुश है. कार के पास पहुंचने के बाद दूल्हा आगे बढ़कर गेट खोलता है. दुल्हन को बैठने के लिए कहता है. इसके बाद दूल्हा खुद अगली सीट पर बैठ जाता है. अचानक कार में बैठते ही दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगती है. दूल्हे को कुछ समझ में ही नहीं आता कि आखिर क्या हो गया? वो पलटकर दुल्हन से पूछता है- क्या हुआ, रो क्यों रही हो? घरवालों की याद आ रही है? दुल्हन कहती है कि नहीं. फिर दूल्हा पूछता है कि कुछ दिन और रुकना है?

दूल्हे के इस सवाल पर दुल्हन अपना घूंघट उठाकर जोर से कहती है- नहीं. फिर दूल्हा उतरकर उसके पास जाने लगता है तो दुल्हन उसे रोक देती है और रोते हुए कहती है कि मुझे कार में आगे बैठना है. दूल्हा माथा ठोंक लेता है. इसके बाद जैसे ही वो कहता है- आ जाओ. दुल्हन के आंसू गायब हो जाते हैं. वो मुस्कुराती हुई गेट खोलकर आगे बैठने आ जाती है. हालांकि, देखने से ऐसा लगता है कि इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 5 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 6 लाख 62 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. इसके अलावा वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं.

इस वीडियो पर अब तक 27 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए अश्विनी मिश्रा ने लिखा है कि यही होता है, जब आप क्लास में पहली बेंच पर बैठने वालों से शादी करते हो. एक महिला यूजर ने कमेंट किया है कि दुल्हन को पहले ही बता देना चाहिए था कि उसे अगली सीट पर बैठना है, इसमें दूल्हे की कोई गलती नहीं है. कपिल पोरवाल ने लिखा है कि अरे, लेकिन आगे बैठने के लिए ऐसा कौन करता है? एक अन्य लड़की ने लिखा कि ये तो फिर भी अच्छा है, मुझे लगा कि पानी पूरी न मांगने लगे. वहीं, प्रियंका मित्तल ने लिखा है कि इस दुल्हन का अलग ही दुख है. रुशिका ने लिखा है कि वैसे यह बीमारी तो मुझे भी है. मैं भी अगली सीट पर ही बैठना चाहती हूं. रुही सिंह ने भी कमेंट किया है कि मैं भी ऐसे ही लड़ती हूं सीट के लिए.

homeajab-gajab

विदाई के बाद कार में फूट-फूट रोई दुल्हन, नहीं आ रही मां-बाप की याद, जानिए वजह!

और पढ़ें

Source – News18