वीडियो में बताए गए काले होने के फायदे, लोगों ने लिए जम कर मजे!

भारत सहित दुनिया भर में लोगों को गोरे होने की बहुत चाह है.  यह ना केवल औपनिवेशिक संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि कॉस्मेटिक उद्योग की साजिश भी बताई जाती है जिससे उनके गोरे होने के उत्पाद बिक सकें.  वहीं कई जगह काले रंग का होने पर लोगों को मजाक भी उड़ाया जाता है. एक वायरल वीडियो को इसी बात पर मजेदार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों ने इसके मजे तो लिए, लेकिन साथ में ट्रोल भी कर दिया. यहां तक कि जमकर वीडियो बनाने वाली की आलोचना भी कर डाली.

काले होने के फायदे
वीडियो में एआई की आवाज में काले होने के पांच फायदे बताए गए हैं.

नंबर 1 कड़क धूप में आराम से घूम सकते हो. काले होने का डर ही नहीं क्योंकि तुम पहले से ही काले हो.

नंबर 2 अपनी गंदगी छिपा सकते हो. बिना नहाए दो चार महीने रह सकते हो.

नंबर 3 अंधेरी रात में अचानक सामने आकर किसी को भी डरा सकते हो.

नंबर 4 किसी भी कलर के कपड़े पहन सकते हो. काले पर पीला, लाल, सफेद सब शान से चमकता है.

नंबर 5 किसी भी ग्रुप फोटो में तुम्हें ढूंढने के जरूरत नहीं, तुम्हारी अलग चमक हमेशा पहले ही दिख जाएगी.

लोगों ने किया ट्रोल
लोगों ने वीडियो को हंसी के इमोजीस के साथ तो रिएक्ट कर पसंद किया है, लेकिन कई लोगों को यह नापंसद भी आया है और बहुत से लोगों ने यही सवाल किया है कि फायदा बता रहे हो या जलील कर रहे हो?  जाहिर है ये वीडियो मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था. लेकिन शायद हो कुछ और ही गया. हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं ना ही हमारा मकसद किसी का मजाक उड़ाना है. हम केवल इसके वायरल होने पर इसकी चर्चा कर रहे हैं.

View this post on Instagram


श्रीकृष्ण और काली
अच्छी बात ये है कि लोगों ने वीडियो में जम कर लताड़ भी लगाई है.इसे इंस्टाग्राम पर अनिल चौधरी ने अपने अकाउंट @dangisahab5911 से शेयर किया है. एक यूज़र ने पांचवे फायदे पर कमेंट करते हुए लिखा है,” भाई ग्रुप फोटो में तो उसको ही ढूँढना पड़ेगा ना” दूसरे ने कमेंट किया,”इतना भी जलील नहीं करना था.” वहीं एक शख्स ने श्रीकृष्ण और काली मां का नाम लिख कर वीडियो बनाने वाले की बोलती ही बंद कर दी.

एक व्यक्ति ने लिखा है, “बेईज्जती भी बडे प्यार से की है” दूसरने जिस शख्स की तस्वीर वीडियो में बनी है उस पर लिखा, “भाई के यहां काम करता है बेचारा बेइज्जती कर दी” तीसरे ने कहा, “अरे भाई ये फायदे है तो नुकसान भी बतादो” चौथे ने तीसरे फायदे की खामी बताते हुएलिखा, “तीन नंबर वाली बात थोड़ी अलग है.अंधेरी रात में तो दिखेगा ही नहीं. ”

Source – News18