साधु से टकराया शराबी, गुस्से में देने लगा श्राप, फिर… सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Sharabi Jokes:राब का नाम सुनते ही दिमाग में कई तस्वीरें उभर आती हैं. कोई लड़खड़ाते कदमों से गली में गाना गा रहा है, तो कोई अपने ही जूते को मोबाइल समझकर उसमें बात करने की कोशिश कर रहा है. शराबियों की हरकतें ऐसी होती हैं कि देखने वाला हंसी रोक ही नहीं पाता. कहावत भी है-दारू पीने के बाद इंसान असली नहीं, ‘कॉमेडियन’ बन जाता है.” भारत में शराबियों के किस्से तो गली-मोहल्ले से लेकर सोशल मीडिया तक छाए रहते हैं. कभी कोई पुलिसवालों को ही अपना रिश्तेदार बता बैठता है, तो कभी घर लौटते-लौटते अपनी बीवी को भूलकर पड़ोसी के घर घंटी बजा देता है. यही वजह है कि शराबियों पर बने चुटकुले सबसे ज्यादा लोकप्रिय होते हैं. इन चुटकुलों में हल्की-फुल्की हंसी भी है और शराबियों की ‘महान खोजों’ का मजेदार ब्योरा भी. आखिरकार शराबियों का असली टैलेंट तो यही है कि वे गंभीर से गंभीर माहौल को भी कॉमेडी शो बना देते हैं. तो तैयार हो जाइए, पेट पकड़कर हंसने के लिए.

  • एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं
  • शराबी: बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो.

    ………………………………
    2. एक शराबी दारू पी पी कर मर गया

    लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो

    वो मर के भी यह कह गया

    शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमजोर निकला.

    ……………………………..
    3. उपदेशक: अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा

    शराबी: जाहिर है पानी पियेगा

    उपदेशक: क्यों?

    शराबी: क्योंकि वो गधा है.

    …………………………………………

    4. शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला- पानी तो मिला लो.

    शराबी- हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है.

    ……………………….

    5.पुलिस (शराबी से)- रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो?

    शराबी (पुलिस से)- मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं.

    पुलिस (शराबी से)-इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा?

    शराबी- मेरी बीवी.

    ………………….

    6.एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था. एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा. शराबी ने उससे कहा एक टैक्सी ले आओ.

    युवक – मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नहीं.

    शराबी- नाराज क्यों होते हो भाई? तो एक हवाई जहाज ले आओ.

    …………………….

    7.शराबी: गरम क्या है?

    वेटर: चाउमीन.

    शराबी: और गरम?

    वेटर: सूप.

    शराबी: और गरम?

    वेटर: उबलता पानी.

    शराबी: और गरम

    वेटर: आग का गोला है साले.

    शराबी: लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.

    …………………….

    Source – News18