सेहरा पहन निकला दूल्हा ‘कुत्ता’, हमीरपुर में हुई अनोखी शादी, वीडियो वायरल

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 11, 2025, 22:05 IST

Hamirpur News Today: हमीरपुर के छानी बांध गांव में दो पालतू कुत्तों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से कराई गई. डीजे बारात, जयमाल और विदाई की रस्में भी निभाई गईं. शादी के कार्ड बांटे गए और दो सौ से ज्यादा बाराती शाम…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • हमीरपुर में दो पालतू कुत्तों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से कराई गई.
  • डीजे बारात, जयमाल और विदाई की रस्में भी निभाई गईं.
  • शादी के कार्ड बांटे गए और दो सौ से ज्यादा बाराती शामिल हुए.

हमीरपुर: शादी-ब्याह तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन यूपी के हमीरपुर जिले में अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां इंसानों की नहीं, बल्कि दो पालतू जानवर कुत्ता और कुतिया की धूमधाम से हिंदू रीति- रिवाजों के साथ शादी कराई गई. ये शादी 11 जून को मुस्करा विकासखंड के छानी बांध गांव में बड़े ही भव्य अंदाज़ में हुई.

दूल्हा कुत्ता ‘सेवानंद’ और दुल्हन कुतिया ‘विचित्रकुमारी’ की शादी किसी फिल्मी शादी से कम नहीं थी. मंडप, द्वारचार, मायना, जयमाल से लेकर विदाई तक की हर रस्म निभाई गई. लोगों ने बाकायदा शादी के कार्ड बांटे और पूरे गांव को बारात में आमंत्रित किया गया.

DJ और बाजे के साथ निकली अनोखी बारात
शादी में जिस अंदाज़ में बारात निकाली गई, उसने माहौल को पूरी तरह उत्सव में बदल दिया. डीजे पर बजते गानों के बीच, कुत्ते सेवानंद को दूल्हा बनाकर सजाया गया, सेहरा पहनाया गया और उसे घोड़ी की जगह विशेष वाहन में बैठाकर गांव में बारात घुमाई गई. बारात में करीब दो सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए, जो बाकायदा बाराती बने हुए थे.

दूल्हे के मालिक श्री श्री 1008 संतोषानंद जी महाराज जी बाल योगी जूना अखाड़ा से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि यह कोई मजाक नहीं, बल्कि पूरे सम्मान और आस्था के साथ यह आयोजन किया गया है.

एक साल पहले तय हुई थी शादी
बताया गया कि कुत्ता सेवानंद और कुतिया विचित्रकुमारी की शादी एक साल पहले ही तय कर दी गई थी. कुत्ते के मालिक संतोषानंद और कुतिया की मालकिन संतोष मुनि जी ने बताया कि दोनों संत जीवन जीते हैं, और ये जानवर उनके परिवार का हिस्सा हैं. दोनों को बचपन से पाला गया था और अब जब वे डेढ़ साल के हो गए हैं, तो उनकी शादी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया.

विदाई और भोज में जुटे ग्रामीण
इस शादी की चर्चा न केवल गांव में बल्कि सोशल मीडिया पर भी हो रही है. स्थानीय निवासी सिद्ध राम ने बताया कि शादी का माहौल पिछले दो दिनों से बना हुआ था. ग्रामीणों के लिए विशाल प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया. शादी के बाद 12 जून को कुतिया विचित्रकुमारी की विदाई सेवानंद के घर के लिए होगी. ये आयोजन पूरे गांव और जिले के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

homeajab-gajab

सेहरा पहन निकला दूल्हा ‘कुत्ता’, हमीरपुर में हुई अनोखी शादी, वीडियो वायरल

और पढ़ें

Source – News18