सैकड़ों फीट गहरे कुएं में भेजा गया कैमरा, दिखा ऐसा नजारा, खौफ में आ गए लोग!

पहले के जमाने में लोग कुएं का पानी पीते थे. लेकिन समय ने करवट ली और उसकी जगह हैंडपंप और सप्लाई वाटर ने ले ली. ऐसे में कुएं सालों-साल तक बिना इस्तेमाल के गंदे होते चले गए. इतना ही नहीं, इनके अंदर कई बार भयावह चीजें भी नजर आ जाती हैं. ऐसा लगता है कि कोई गलती से भी इसके अंदर गिर गया, तो समझो उसका बच पाना मुश्किल है. ऐसे में आम इंसान ऐसी जगहों के अंदर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकता. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो इसे एडवेंचर समझकर इसका लुत्फ उठाते हैं और बड़ी बहादूरी के साथ ऐसी जगहों पर जाते हैं. ऐसे ही लोगों की श्रेणी में यूट्यूब चैनल ‘एक्वाचिग्गर (Aquachigger)’ के रिसर्चर्स आते हैं. मई 2022 में इस चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें सैकड़ों फीट गहरी कुआं के अंदर इन लोगों ने गोप्रो कैमरा भेजा.

वीडियो शेयर कर इन लोगों ने डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘यह एक बहुत पुराना पत्थर से बना कुआं है, जिसके नीचे ठोस चट्टानें हैं. उन्हें काटकर इसे बनाया गया है. जब कैमरा पानी के नीचे जाता है, तो दो भयानक जीव नजर आते हैं. बेचारे छोटे जीव, आपको क्या लगता है वे कौन थे?’ यूट्यूबर्स ने लोगों से इस बारे में जानना चाहा है. लेकिन इसके लिए आपको वीडियो देखना पड़ेगा, जिसे देखकर आप भी खौफ में आ जाएंगे. दरअसल, एक शख्स जंगल के बीचों-बीच पहुंचता है, तो उसकी नजर कुएं के अंदर से पानी निकालने वाली मशीन पर जाती है. वो शख्स वहां पहुंचता है, तो देखता है कि कुएं को लकड़ी-पत्थर से ढंका गया है. वो एक पत्थर को हटाकर अंदर का नजारा दिखाने की कोशिश करता है, तो घुप्प अंधेरा ही अंधेरा है. खुले होने की वजह से इसमें कई जीव गिरकर मर गए होंगे.

यूट्यूबर बेखौफ होकर कुएं के अंदर टॉर्च की रोशनी जलाता है. गहराई में पानी की वजह से रोशनी का प्रतिबिम्ब दिखाई देता है. लेकिन अंदर क्या है, यह जानने के लिए इस शख्स ने रस्सी में गोप्रो कैमरे को बांधकर लटका दिया. धीरे-धीरे कैमरे को पाताल लोक सी गहराई में डालना शुरू किया. शुरू-शुरू में पत्थरों के टुकड़े से दीवारनुमा आकृति बनाई गई है. लेकिन जैसे ही पानी के नजदीक कैमरा पहुंचता है, वहां का नजारा खौफ ला देने वाला है. दरअसल, पानी के अंदर कई अलग-अलग जीव जैसी आकृतियां और चीजें दिखाई देती हैं. पानी के अंदर काफी देर तक कैमरा रहता है. इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने लोगों से भी पूछा है कि उन्हें क्या-क्या और कौन से क्रिएचर नजर आए? बता दें कि यूट्यूब पर शेयर किया गया यह वीडियो जमकर देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 12 लाख 32 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट कर लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी है.

Tags: Bizarre news, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news

Source – News18