स्कूल के बच्चे ने बनाया ज्वालामुखी, पूछा- क्या है ये? जवाब ने घुमाया सिर!

बच्चे हमेशा ही लाजवाब होते हैं, दिल के मासूम होने पर भी वे कई बार ऐसे ऐसे जवाब देते हैं कि पूछने वाला तक शर्म से डूब कर मर जाए. बच्चों केवल हाजिर जवाब ही नहीं होते हैं. कई बार उनके जवाब की मासूमियत हंस हंस कर लोट पोट कर देती है. तो कई बार उनके जवाब बड़े बड़े अंकलमंद को शर्मिंदा करते दिखते हैं.  एक वायरल वीडियो में एक स्कूल में प्रिसिंपल एकबच्चे उसके बनाए ज्वालामुखी के मॉडल के बारे में पूछ रहा है जिस पर उसके बहुत ही मज़ेदार जवाब मिलता है.  यहां तक कि प्रिंसिपल भी मजेदार अंदाज में जवाब देकर उसे आखिर में समझाते हैं.

क्या है ये, क्या होता है बताओगे?
वीडियो में हम देखते हैं कि हम देखते है कि एक स्कूल में चल रही प्रदर्शनी में एक बच्चे ने ज्वालामुखी पर्वत का मॉडल बनाया है. वह उनसे पूछते हैं कि ये क्या है बेटा ये? इस पर बच्चा कहता है, “ज्वालामुखी.” प्रिसिंपल पूछते हैं, “बेटा ये क्या होता है, बताओगे?” लड़का कहता है,”नहीं पता सर जी.”  यह सुन प्रिंसिपल को हंसी आती है, वे कहते हैं, “बेटा कुछ तो सोचा फिर बताओ!”

बच्चे का लाजवाब उत्तर
इसके बाद बच्चा कुछ सोचने के बाद बताता है, “सूरजमुखी की बहन को ज्वालामुखी कहते हैं.” इस पर प्रिंसिपल हैरान होकर अपना काला चश्मा ही उतार लेते हैं. और हम कुछ लोगों को ठहाके लगाए देखते हैं. प्रिंसिपल मुस्कुराते हुए कहते हैं, “और मुझे ज्वालासिंह कहते हैं., “आओ तुम्हें मारे हम, यही तो सीख कर आए हो.”

View this post on Instagram

प्रिंसिपल ने समझाया
इसके बाद प्रिंसिपल बच्चे को समझाते हैं, “अरे बेटा जब पृथ्वी की दरार में, कोई भी मुख जो उसमें रहता है, उसमें से जो ज्वाला बाहर निकलकर आती है उसे ज्वालामुखी कहते हैं. समझे. “वीडियो के कैप्शन में यूज़र ने लिखा है, “भाई ये सब कॉमेडी है, मेरे बच्चे बहुत होशियार हैं.” वहीं वीडियो पर प्रिसिंपल केमन की बात लिखी है, “यार ये लोग मुझे बरबाद करके रहेंगे.”

लोगों को पसंद आया जवाब
वीडियो को इंस्टाग्राम पर एसजे सर प्रिंसिपल ने अपने अकाउंट @sj_knowledge_official से शेयर किया है. वे स्कूल की गतिविधियों से संबंधित बहुत से वीडियो शेयर करते हैं. इसे अब तक 21 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. अधिकांश लोगों ने वीडियो को हंसी के इमोजी के साथ पसंद किया है.

यह भी पढ़ें: 30 साल पुराने भ्रूण से पैदा हुआ बच्चा, माना जाता है दुनिया का ‘सबसे पुराना शिशु, जानिये क्या है कहानी!

एक यूज़र ने  लिखा है, “सर आपके बच्चे बहुत इंटेलिजेंट हैं.” . दूसरे यूज़र ने लिखा है, “बच्चे इस, रॉकेट टीचर इस शॉक्ड” तीसरे यूज़र ने  लिखा है, “सर आपके बच्चे आईएस जरूर बनेंगे.” चौथे यूज़र ने  लिखा है, “भाई ये पॉलीटीशियन बनेगा.” पांचवे ने  लिखा है, “कमेंट में सब आपके उपर हंस रहे हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “बिगाड़ दो बच्चों को” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “बात तो सही है.”

Source – News18