स्टेज पर आई दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी, बोली ये शादी… कारण जानकर हैरान हैं सब

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 18:50 IST

Anokhi Shaadi: कर्नाटक के हासन में शादी के स्टेज पर दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी और बोली कि वह यह शादी नहीं करेगी. सब हैरान रह गए जब उसने मंडप में शादी से इनकार कर दिया. बाद में उसी दिन उसने अपने प्रेमी से मंदिर म…और पढ़ें

स्टेज पर आई दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी, बोली ये शादी... कारण जानकर हैरान हैं सब

कर्नाटक की एक शादी में गजब का ड्रामा हुआ. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

  • दुल्हन ने शादी से इनकार कर प्रेमी से की शादी
  • मंडप में हंगामा, पुलिस को बुलाना पड़ा
  • दूल्हे के परिवार ने धोखे का आरोप लगाया

न्यूज18 कन्नड़
Anokhi Shaadi: शादी का मंडप, रिश्तेदारों की भीड़ और ताली बजाते लोग—लेकिन जैसे ही पंडित ने मंगलसूत्र बांधने की रस्म शुरू की, दुल्हन अचानक फूट-फूटकर रोने लगी. सब हैरान रह गए जब उसने मंच पर ही साफ कहा, “मैं ये शादी नहीं करूंगी.” इसके बाद मंडप में हंगामा मच गया और शादी रोक दी गई. वजह जानने पर लोग और भी चौंक गए. मालमा मामला कर्नाटक के हासन जिले का है.

दरअसल दुल्हन का किसी और से प्रेम संबंध था और वह उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी जिससे उसकी शादी तय हुई थी. हासन जहां भुवनहल्ली गांव की पल्लवी नाम की युवती की शादी अलूर तालुका के युवक से तय हुई थी. शादी का आयोजन आदिचुंचनगिरी कल्याण मंडप में हो रहा था. जैसे ही विवाह की रस्में शुरू हुईं पल्लवी ने शादी से इनकार कर दिया.

पढ़ें- दो दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगा दूल्हा, अनोखे कपल की कहानी सुन घूम रहा सबका माथा

मंडप में मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस
जैसे ही दुल्हन ने शादी से इनकार किया, मंडप में अफरा-तफरी मच गई. रिश्तेदार खासकर दूल्हे के परिवार वाले सदमे में आ गए. कई लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अड़ी रही. आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने दुल्हन को मंडप से निकालकर थाने ले जाकर बयान दर्ज किए.

प्रेमी से की मंदिर में शादी
शादी तो वहीं टूट गई लेकिन इसके बाद युवती ने उसी दिन अपने प्रेमी रघु से मंदिर में शादी कर ली. रघु हासन जिले के बसवनहल्ली गांव का निवासी है. दोनों ने पास ही के गणपति मंदिर में साधारण रीति से विवाह किया. यह वही मंदिर था जो उसी कल्याण मंडप परिसर में है जहां कुछ देर पहले शादी रुकवाई गई थी.

धोखे का आरोप, पुलिस स्टेशन में हंगामा
दूल्हे के परिवार ने दुल्हन और उसके घरवालों पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शादी की तैयारी और खर्च के बाद अंतिम वक्त पर शादी तोड़ना मानसिक और आर्थिक नुकसान है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं. हालांकि दुल्हन का कहना है कि उसने प्रेम विवाह किया है और यह उसका अधिकार है.

About the Author

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

स्टेज पर आई दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी, बोली ये शादी… कारण जानकर हैरान हैं सब

और पढ़ें

Source – News18