26 की उम्र में दो नौकरी, 70 घंटे काम, 30 में रिटायरमेंट, गजब है महिला का प्लान

Written by:

Last Updated:September 06, 2025, 06:44 IST

26 साल की एक लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसका कहना है कि वो 30 की उम्र में रिटायर होना चाहती है, इसके लिए दो-दो नौकरियां करके हफ्ते में 70 घंटे काम करती है. उसने करोड़ों रुपये जमा करने का लक्ष्य रखा ह…और पढ़ें

26 की उम्र में दो नौकरी, 70 घंटे काम, 30 में रिटायरमेंट, गजब है महिला का प्लान
हम सब सपने देखते हैं कि बुढ़ापे में आराम की जिंदगी जिएं, इसके लिए थोड़ी-थोड़ी बचत भी करते हैं, ताकि रिटायरमेंट के बाद सुकून से रह सकें. लेकिन क्या कोई 30 साल की उम्र में ही करोड़पति बनकर रिटायर हो सकता है? सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन कनाडा की जेन त्सा (Jane Tsa) नाम की एक लड़की ने ऐसी ही कुछ योजना बनाई है. उसकी कहानी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. बता दें कि जेन अभी 26 साल की है और वो एक ईमेल मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी करती है. उसे हमेशा से लगता था कि 65 साल तक घिसकर काम करना उसके बस की बात नहीं है. इसी सोच ने उसे ‘एंटी-वर्क’ बना दिया. उसने सोचा कि क्यों न पैसों के मामले में आजादी हासिल की जाए. उसने साइड इनकम से पैसे कमाने और उसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोचा. पहले तो वो हर महीने बस कुछ सौ डॉलर (8500 रुपए) बचा पाती थी, लेकिन फिर उसने एक जबरदस्त तरीका निकाला. चंद सालों में ही उसने 4 करोड़ जमा कर लिए.

जेन ने बताया कि उसने अपनी पहली नौकरी के साथ-साथ एक कॉल सेंटर में दूसरी नौकरी भी शुरू कर दी. ये काम बहुत आसान और बिना किसी टेंशन वाला था. लेकिन उसे देर रात 12:30 बजे तक काम करना पड़ता था, इसलिए वो सिर्फ 5 से 7 घंटे ही सो पाती थी. वो हफ्ते में 70 घंटे काम करती थी. उसकी मार्केटिंग वाली जॉब से उसे सालाना 56,000 पाउंड (करीब 66.57 लाख रुपये) मिलते हैं और कॉल सेंटर से 22,000 पाउंड (लगभग 26.15 लाख रुपये). इस मेहनत के दम पर वो हर महीने करीब 2,900 पाउंड (3.44 लाख रुपये) बचाकर वो शेयर बाजार और प्रॉपर्टी में लगाती है. पिछले सात सालों में उसने लगभग 4.07 करोड़ रुपये बचाए. उसका सपना है कि वो लगभग 7.38 करोड़ रुपये जमा करके पार्ट-टाइम काम शुरू करेगी और लगभग 11.88 करोड़ रुपये जमा करके हमेशा के लिए रिटायर हो जाए. ये सब उसे 30 साल की उम्र तक करना है. अभी वो अपने मम्मी-पापा के साथ रहती है, इसलिए उसका साल का खर्च सिर्फ 13.07 लाख रुपये है.

जेन के पास एक किराए की प्रॉपर्टी भी है, जिसकी किस्त 40 साल की उम्र तक पूरी हो जाएगी. जेन कहती हैं कि वो 20 की उम्र से ही दो-दो नौकरियां कर रही हैं. बीच-बीच में कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स भी आईं, लेकिन उसने सब मैनेज कर लिया. वो हफ्ते के तीन दिन सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक काम करती है और एक दिन वीकेंड पर. उसकी नई नौकरी में ज़्यादा तनाव नहीं है, इसलिए वो काम के बीच में ब्रेक लेकर जिम जा सकती है या कैफे में बैठकर काम कर सकती है. जेन कहती है कि जब वो 30 में रिटायर होगी, तो वही सब करेगी जो उसे पसंद है, जैसे योग, ड्रॉइंग और पेंटिंग. वो शायद कभी भी पैसे कमाना बंद नहीं करेगी, लेकिन उसका मकसद यही है कि वो हमेशा अपने शौक पूरे करे. जेन की कहानी हमें बताती है कि अगर हम कोई बड़ा लक्ष्य बना लें और उसके लिए जी-जान लगा दें, तो कुछ भी मुश्किल नहीं है.

About the Author

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

26 की उम्र में दो नौकरी, 70 घंटे काम, 30 में रिटायरमेंट, गजब है महिला का प्लान

और पढ़ें

Source – News18