3 बार मरकर ज़िंदा हुआ शख्स, विस्तार से बताई मरने के बाद की सारी कहानी!
Last Updated:April 09, 2025, 15:39 IST
डैनियन ब्रिंक्ले (Dannion Brinkley) नाम के शख्स का दावा है कि वो तीन बार मरा और फिर ज़िंदा हो गया. अपने अनुभवों को दुनिया के सामने रखने के लिए उसने एक किताब भी लिखी है और बताया है कि मरने के बाद क्या-क्या होता …और पढ़ें

3 बार मरकर ज़िंदा रहने का किया दावा. (Credit- Instagram/officialdannionbrinkley)
इंसान की ज़िंदगी काफी मुश्किल होती है लेकिन उतनी ही रहस्यमय (Secret of Death) होती है उसकी मौत की यात्रा. आज तक कोई भी इस बात का सही-सही जवाब नहीं दे पाया है कि आखिर इंसान के मरने के बाद इंसान कहा जाता है और उसका क्या होता है? मृत्यु होते वक्त शरीर को क्या महसूस होता है और हमारा दिमाग क्या सोच रहा होता है? इन सवालों के जवाब तो हर कोई जानना चाहता है, लेकिन मिलेंगे कहां?
हम ज्यादातर उन लोगों की बातों पर ही भरोसा करते हैं, जो मौत के छूकर या फिर यूं कहें कि कुछ सेकेंड या मिनट के लिए मरकर वापस आने का दावा करते हैं. कुछ लोगों के लिए मृत्यु के बाद की दुनिया सुकून भरी रही तो कुछ ने शैतानों से प्रताड़ित होने का दावा किया. आखिर मौत तक ले जाने वाली उस अंधेरी सुरंग के बाद की दुनिया होती कैसी है? एक शख्स ने इसके बारे में बताया और कहा कि वो 3 बार मरकर ज़िंदा होने के बाद ऐसा कह रहा है.
3 बार मरकर ज़िंदा हुआ शख्स
डैनियन ब्रिंक्ले (Dannion Brinkley) नाम के शख्स का दावा है कि वो तीन बार मरा और फिर ज़िंदा हो गया. अपने अनुभवों को दुनिया के सामने रखने के लिए उसने एक किताब भी लिखी है और बताया है कि मरने के बाद क्या-क्या होता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 74 साल के डैनियल ने बताया है कि वो 3 बार मरकर वापस ज़िंदा हुए हैं और अब उन्हें मौत से डर नहीं लगता. सबसे पहले साल 1975 में उनके ऊपर एक टेलीफोन का खंभा गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई थी. तब वे 28 मिनट तक मृत रहे और फिर शरीर में वापस आ गए. दूसरी बार उनकी मौत साल 1989 में हुई, जब उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, लेकिन फिर से वे जीवित हो गए. तीसरी बार उनकी मौत ब्रेन सर्जरी के दौरान हुई,पर वे फिर ज़िंदा हो गए.
क्या देखा मरने के बाद?
डैनियल ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि पहली बार जब उनकी मौत हुई, तो वे मौत की अंधी सुरंग से सफर तय करते हुए एक रौशन जगह पर पहुंचे. यहां पर उन्हें अपनी ज़िंदगी की पूरी कहानी फ्लैशबैक की तरह दिखाई गई. फिर एक फ्लैश के साथ वे लौट आए. वहीं दूसरी बार मरने के बाद वे उसी कांच से शहर में पहुंचे, जिसे स्वर्ग कहते हैं. यहां पर उन्हें फरिश्ते मिले, जिन्होंने उन्हें सिखाया अपनी अध्यात्मिक और मानसिक ताकत का इस्तेमाल किस तरह किया जाए. उन्हें बताया गया कि वे लोगों की मदद इनसे किस तरह कर सकते हैं. यही वजह है कि वे लोगों को काउंसिल कर रहे हैं कि मौत उतनी डरावनी नहीं होती, जितना हम उसे समझते हैं.
और पढ़ें
Source – News18